सरदारशहर. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रामसीसर चैनानियां में नो बेग डे को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से महोत्सव के रूप में मनाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंङ्क्षटग्स, अनुपयोगी सामग्री से खिलौना आदि बनाना सीखाया। इस अवसर पर शिक्षक पूनमचंद कड़ेला, रवि प्रकाश, पूनमचंद पांडर, नवज्योत ङ्क्षसह, रामगोपाल पटीर, सुमन मीणा, शालू रानी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। गतिविधि प्रभारी पूनमचंद कड़ेला व सुमन मीणा ने बताया कि नवीन शिक्षा नीति के तहत गतिविधि आधारित अधिगम में बच्चे काफी उत्साह से भाग लेते है। प्रधानाध्यापक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि सरकार ने इस बार जो स्टॉफ की कमी थी पूरी कर दी है जिसमें एक विशेष शिक्षक सहित तीन नये शिक्षक शिक्षिका ने नई भर्ती में जॉइन करने से विद्यार्थियों औऱ गांव वालों में काफी उत्साह है। लोगो में सरकारी विद्यालयों की गुणवत्ता की समझ बड़ी है। संचालन रविप्रकाश ने किया।
रतनगढ़. वादा खिलाफी आंदोलन के तृतीय चरण में ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा रतनगढ़ ने अपनी मांगों को लेकर प्रधान मोहनी देवी खीचड़, पूसाराम गोदारा और भंवरलाल पुजारी को ज्ञापन दिया । ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष मघाराम बामनिया ने बताया कि संघ अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है। मंत्री से लिखित समझौते के बावजूद भी संघ की वाजिब मांगो को अभी तक पूरा नहीं किया गया है, जिससे संगठन में आक्रोश है। अब अगर शीघ्र ही मांगो का निस्तारण नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन को तेज करेगा । ग्राम विकास अधिकारी संघ की मुख्य मांगे वेतन विसंगति, अंतर जिला स्थानांतरण, पदोन्नति की है जो अभी तक लंबित है । अध्यक्ष मघाराम के साथ मुकेश स्वामी, पिथाराम, हिम्मत ङ्क्षसह, अरुण राजपुरोहित , हरलाल ढाका , छतरपाल शर्मा सहित सभी ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे ।