8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

churu news- अब इस अस्पताल में ही बच्चों को इलाज के लिए मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं

चूरू (तारानगर). विधायक नरेंद्र बुडानिया ने रविवार को कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 42 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 20 बेड के शिशु वार्ड का शिलान्यास किया। विधायक बुडानिया ने साहित्याचार्य पं. गोपाल शास्त्री ने सानिध्य में पूजा-पाठ कर शिशु वार्ड की नींव रखी।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Vijay

Jul 18, 2022

churu news- अब इस अस्पताल में ही बच्चों को इलाज के लिए मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं

churu news- अब इस अस्पताल में ही बच्चों को इलाज के लिए मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं

विधायक बुडानिया ने किया सीएचसी में शिशु वार्ड का शिलान्यास
चूरू (तारानगर). विधायक नरेंद्र बुडानिया ने रविवार को कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 42 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 20 बेड के शिशु वार्ड का शिलान्यास किया। विधायक बुडानिया ने साहित्याचार्य पं. गोपाल शास्त्री ने सानिध्य में पूजा-पाठ कर शिशु वार्ड की नींव रखी। विधायक बुडानिया ने कहा कि उन्होंने अपने साढे 3 साल के कार्यकाल में तारानगर में चिकित्सा क्षेत्र में अनेकों कार्य करवाए है। तारानगर में आयुर्वेद महाविद्यालय, अस्पताल में ट्रोमा सेंटर, ऑक्सीजन प्लांट विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति सहित अनेकों बड़ी सौगातें दी है जिससे तारानगर की चिकित्सा व्यवस्था काफी सु²ढ़ हुई है और इसका जनता को काफी फायदा मिला है। डॉ. विजयपाल कड़वासरा ने कहा कि विधायक बुडानिया की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने तारानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 बेड के शिशु वार्ड की स्वीकृति दी है। शिशु वार्ड बनने से बच्चों के इलाज के लिए बेहतरीन सुविधा मिलेगी। इस मौके पर प्रधान संजय कस्वा, पालिकाध्यक्ष प्रियंका बानो, जिप सदस्य विमला कालवा, मुंशी खां तेली, बीसीएमओ चन्दन सुंडा, डॉ. विजयपाल कड़वासरा, डॉ. देवीलाल जोशी, राजेन्द्र सहारण, हरिङ्क्षसह बेनीवाल आदि मौजूद थे। चिकित्साकर्मियों व कार्यकर्ताओं ने विधायक का स्वागत किया।

नो बेग डे को महोत्सव के रूप में मनाया
सरदारशहर. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रामसीसर चैनानियां में नो बेग डे को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से महोत्सव के रूप में मनाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंङ्क्षटग्स, अनुपयोगी सामग्री से खिलौना आदि बनाना सीखाया। इस अवसर पर शिक्षक पूनमचंद कड़ेला, रवि प्रकाश, पूनमचंद पांडर, नवज्योत ङ्क्षसह, रामगोपाल पटीर, सुमन मीणा, शालू रानी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। गतिविधि प्रभारी पूनमचंद कड़ेला व सुमन मीणा ने बताया कि नवीन शिक्षा नीति के तहत गतिविधि आधारित अधिगम में बच्चे काफी उत्साह से भाग लेते है। प्रधानाध्यापक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि सरकार ने इस बार जो स्टॉफ की कमी थी पूरी कर दी है जिसमें एक विशेष शिक्षक सहित तीन नये शिक्षक शिक्षिका ने नई भर्ती में जॉइन करने से विद्यार्थियों औऱ गांव वालों में काफी उत्साह है। लोगो में सरकारी विद्यालयों की गुणवत्ता की समझ बड़ी है। संचालन रविप्रकाश ने किया।

ग्राम विकास अधिकारियों ने दिया ज्ञापन
रतनगढ़. वादा खिलाफी आंदोलन के तृतीय चरण में ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा रतनगढ़ ने अपनी मांगों को लेकर प्रधान मोहनी देवी खीचड़, पूसाराम गोदारा और भंवरलाल पुजारी को ज्ञापन दिया । ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष मघाराम बामनिया ने बताया कि संघ अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है। मंत्री से लिखित समझौते के बावजूद भी संघ की वाजिब मांगो को अभी तक पूरा नहीं किया गया है, जिससे संगठन में आक्रोश है। अब अगर शीघ्र ही मांगो का निस्तारण नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन को तेज करेगा । ग्राम विकास अधिकारी संघ की मुख्य मांगे वेतन विसंगति, अंतर जिला स्थानांतरण, पदोन्नति की है जो अभी तक लंबित है । अध्यक्ष मघाराम के साथ मुकेश स्वामी, पिथाराम, हिम्मत ङ्क्षसह, अरुण राजपुरोहित , हरलाल ढाका , छतरपाल शर्मा सहित सभी ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे ।