19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

VIDEO: अब रतनगढ़ को जिला बनाने की मांग उठी

अभिभाषक संघ रतनगढ़ ने मंगलवार को रतनगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम डॉ. अभिलाषा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लिखा कि रतनगढ़ में मेगा हाइवे तथा नेशनल हाइवे दोनों हैं व सुजानगढ़ तहसील की 14 पंचायतें भी रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जुड़ी हैं।

Google source verification

रतनगढ़. अभिभाषक संघ रतनगढ़ ने मंगलवार को रतनगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम डॉ. अभिलाषा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लिखा कि रतनगढ़ में मेगा हाइवे तथा नेशनल हाइवे दोनों हैं व सुजानगढ़ तहसील की 14 पंचायतें भी रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जुड़ी हैं। रतनगढ़ के राजलदेसर को भी तहसील घोषित किया जा चुका है व रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजलदेसर व छापर को मिलाकर तीन नगरपालिकाएं हैं। रतनगढ़ में जिले का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, चार सौ केेवी का बिजलीघर, जिला अस्पताल, सीएमएचओ कार्यालय होने के अलावा रतनगढ़ में जिले के लायक तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। रतनगढ़ भौगोलिक व प्रशासनिक ²ष्टि से जिला बनाने में उपयुक्त शहर है। इसलिए रतनगढ़ को तत्काल जिला घोषित किया जाए। ज्ञापन में लिखा कि सुजानगढ़ को अगर जिला बनाते हैं तो रतनगढ़ को सुजानगढ़ के अधीन करने का हम विरोध करते हैं। इसके अलावा ज्ञापन में लिखा है कि रतनगढ़ के कुछ बाहरी नेताओं ने सुजानगढ़ को जिला बनाने में सहमति दी है वो रतनगढ़ के मूल निवासी नहीं हैं उनको रतनगढ़ की सहमति की भूल नहीं करनी चाहिए। ज्ञापन पर बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र चोटिया, आशुतोष पुरोहित, भंवरलाल प्रजापत, मनीष शर्मा, रामावतार ठठेरा, मनोज ठठेरा, अनिल सोनी आदि के हस्ताक्षर हैं।
सुजानगढ़. जिला बनाने की मांग को लेकर चल रहा महापड़ाव मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा। चार दिनों से फंसे सैकड़ों ट्रकों को पुलिस की समझाईश से आन्दोलनकारियों ने गुलेरिया तिराहे, डूंगर बालाजी व गनोड़ा चौराहे से लाडनूं की तरफ जाने दिया। इन वाहनों में सब्जियां व जरूरी उपयोग का सामान बताया गया। आंदोलन को देखते हुए डीएसपी रामप्रताप विश्नोई डूंगर चौराहे पर मौजूद रहे। चौथे दिन सारे बाजार, सब्जी मंडी सहित बंद रहे। दवा विक्रेताओं ने भी दुकाने बंद रखी। कानूता गांव के बाजार भी बंद रहे। विरोध का गुलेरिया तिराहे पर स्कूली विधार्थियों ने समर्थन किया। विधायक मनोज मेघवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मामले में पुन: वार्ता होगी। सुजानगढ़ से गया कांग्रेस का शिष्टमंडल जयपुर डटा हुआ है। अब तक तीन दर्जन जुलूस धरना स्थल बोबासर पुलिया पहुंच चुके हैं। मंगलवार शाम 6 बजे एक दर्जन गांवों के लोग ट्रेक्टर-ट्रॉलियों में धरना स्थल पहुंचे। अनेक संगठन भोजन के पैकेट तैयार कराकर कार्यकर्ताओं के साथ भेज जा रहे हैं। शाम 6 बजे पार्षद धनीदेवी के नेतृत्व में मौहल्लेवासी धरना स्थल पर आए। इधर आन्दोलनकारी लाडनूं विधायक मुकेश भाखर से भेंट करने शिक्षक नेता गुरूदेव गोदारा व रामनारायण रूलाणिया के नेतृत्व में रवाना हुए। जुलूस जैसे ही आसोटा गांव के पास पहुंचा तो वहां जसवन्तगढ़-लाडनूं पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। करीब दो किमी तक पीछाकर सुजानगढ़ सीमा का रास्ता दिखा दिया। इस मामले में जसवन्तगढ़ थानाधिकारी अजयकुमार ने लाठी चार्ज से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि लाडनूं-जसवन्तगढ़ पुलिस की समझाईश से आन्दोलनकर्मी वापस चले गए।