23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू जिले में संक्रमितों की संख्या 380 पहुंची

जिले में शनिवार को मिली जांच रिपोर्ट में सात व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव आए हैं। अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 380 तक पहुंच गया है। कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होना स्वास्थ्य विभाग के लिए आने वाले समय में परेशानी का सबब बन सकता है।

2 min read
Google source verification
चूरू जिले में संक्रमितों की संख्या 380 पहुंची

चूरू जिले में संक्रमितों की संख्या 380 पहुंची

चूरू. जिले में शनिवार को मिली जांच रिपोर्ट में सात व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव आए हैं। अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 380 तक पहुंच गया है। कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होना स्वास्थ्य विभाग के लिए आने वाले समय में परेशानी का सबब बन सकता है। चूरू जिले के लिए सुखद पहलू यह भी है कि यहां पर कम्यूनिटी स्प्रीडिंग नहीं है। जो बहुत बड़ा लाभ है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग दोनों की व्यवस्था जा रही है। किसी मेंं जरा से भी लक्षण दिखाई देते हैं तो विभाग की ओर से संबधित व्यक्ति को क्वॉरंटीन कर दिया जाता है। शनिवार को सुजानगढ़ के दिगम्बर जैन मंदिर के पास निवासी व सरदारशहर के पांच संक्रमित के सम्पर्क व्यक्ति कोरोना जांच रिपोर्ट में पाजीटिव आए हैं। चूरू के खण्डवा का नोएडा से आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इससे पहले शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 13 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए थे। गौरतलब है कि इससे पहले सीएमएचओ ऑफिस में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विभाग के अन्य कार्मिकों के भी सैंपल लिए गए थे। जिनकी देर शाम को निगेटिव रिपोर्ट आई है। जिससे विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

जांच के बाद 48 रोगी क्वॉरंटीन
सरदारशहर ञ्च पत्रिका. सेठ भंवरलाल दूगड़ आयुर्वेद विश्वभारती, गांधी विद्या मंदिर में स्थित कोविड केयर सेन्टर में जांच के बाद 58 जनों को क्वारंटीन किया गया। सेन्टर के प्रभारी एसीबीईओ अशोक गौड़ ने बताया कि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविन्द्र कुमार व डॉ. कुलतारसिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने 61 जनों की स्क्रीनिंग कर 43 जनों का सैंपल लिए हैं। इनको कोरोना जांच के लिए चूरू भेजा है। कोविड केयर सेन्टर में एक रोगी स्वस्थ होने के बाद अब पॉजीटिव की संख्या में 15 रह गई है। शुक्रवार को चार पॉजीटिव व्यक्तियों को चूरू रैफर किया गया। वहीं क्वॉरंटीन से 31 स्वस्थ व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। इस अवसर पर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 374 जनों को काढ़ा पिलाया गया।