17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

है भगवान: ये हुआ तो रेलवे में हो जाएगा कायाकल्प

भारतीय रेलवे के व्यस्ततम रूट नंबर 4 में चूरू जिले के रतनगढ़ व नागौर जिले के डेगाना को शामिल किया गया है। इन दोनों को व्यस्ततम रूट में शामिल करने से अब शीघ्र ही डबलिंग व इलेक्ट्रिक रेलवे मार्ग में परिवर्तित किए जाने का कार्यहो सकेगा।

2 min read
Google source verification

चूरू. भारतीय रेलवे के व्यस्ततम रूट नंबर 4 में चूरू जिले के रतनगढ़ व नागौर जिले के डेगाना को शामिल किया गया है। इन दोनों को व्यस्ततम रूट में शामिल करने से अब शीघ्र ही डबलिंग व इलेक्ट्रिक रेलवे मार्ग में परिवर्तित किए जाने का कार्यहो सकेगा। जो कि इस जिले के लिए बड़ी सौगात होगी। जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड, फलौदी की तर्ज पर डेगाना जंक्शन स्टेशन पर बाइपास भी प्रस्तावित किया गया है। इससे रतनगढ़ से आने वाली ट्रेनों व मालगाडिय़ों को सीधी फुलेरा की ओर संचालित किया जा सकेगा। इन मार्गों को व्यस्ततम रूट में शामिल करने से आने वाले समय में चूरू व नागौर जिले को रेलवे में बड़ी सौगात मिल सकती है। रेलवे में डबल लाइन, रेल लाइन, इलेक्ट्रिक लाइन आदि निर्माण व बिछाने के लिए अलग-अलग मापदंड निर्धारित हैं। रेलमार्ग की उपयोगिता व व्यस्ततम के आधार पर सर्वे किया जाकर रेल लाइनों को बिछाने व निर्माण कार्य योजना में शामिल किया जाता है। योजना में शामिल करने के बाद उसे वरियता अनुसार उस कार्य को शुरू किया जाता है। हाईली यूटीलाइज्ड नेटवर्क (एचयूएन) में भी क्रम अनुसार शामिल किया जाता है। इसी क्रम में हाल ही में रेलवे द्वारा मापदंड के आधार पर उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के तीन रेलमार्गों को सम्मिलित किया गया है। मार्ग की बहुत अधिक उपयोगिता के अनुसार एचयूएन 4 में भटिंडा, सिरसा, हिसार, सादुलपुर, लाडनूं, डेगाना, जोधपुर, लूणी, समदड़ी, भीलड़ी रेलमार्ग शामिल किया गया है। अब इसे इंडियन रेलवे प्रोजेक्टर सेक्शन एंड मैनेजमेंट में अपलोड किया जाएगा। एचयूएन 4 में शामिल करने के बाद शीघ्र ही इसे डबल लाइन व इलेक्ट्रिक किया जा सकता है। ऐसे में ट्रेनों व मालगाडिय़ों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है। लंबी दूरी की ट्रेनों की कनेक्टीविटी होने से कुछ ट्रनों की सौगात मिल सकती है। रेल सूत्रों के अनुसा इसका प्रपोजल बनाकर तैयार कर लिया गया है। जिसे स्वीकृति के लिए रेल मंत्रालय को भेजा जाएगा। इस बार प्रस्तुत किए जाने वाले बजट में इसकी स्वीकृति के पूरे आसार हैं।


लोहा होगा ब्लॉक स्टेशन के रूप में विकसित
डेगाना-रतनगढ़ रेलमार्ग के मध्य स्थित लोहा हॉल्ट, सांवराद, पीरवा वर्तमान में हॉल्ट स्टेशन हैं। जिनको ब्लॉक स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके तहत लाइनों का विस्तार करते हुए स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके बाद इन ब्लॉक स्टेशनों पर ट्रेनों का क्रोसिंग करवाया जा सकेगा।


सात स्टेशनों का होगा विस्तार

डेगाना-रतनगढ़ रेलमार्ग को एचयूएन 4 में शामिल करने के बाद सात स्टेशन हिसार, सादुलपुर, रतनगढ़, डेगाना, मेड़ता रोड, लूणी, समदड़ी को टर्मिनल व बड़े स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। अतिरिक्त रेलवे लाइन भी बिछाई जाएगी। इसी प्रकार सांवराद, खेडूली, जाजीवाल, धुंधाड़ा स्टेशन को भी विकसित किया जाएगा।