8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान का अजीबो-गरीब गांव, जहां सालों से रह रहा सिर्फ एक आदमी

One Man In Shyam Pandiya Churu Village : राजस्थान के कई गांव खुद में एक रहस्य की तरह हैं। अब तक आपने राजस्थान के कई गांवों की अनसुनी कहानियां सुनी होंगी जैसे कुलधरा जो सदियों से विरान पड़ा है आदि। लेकिन आज हम आपको राजस्थान के एक ऐसे गांव में ले जा रहे हैं जहां सालों से सिर्फ एक ही आदमी रह रहा है।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Supriya Rani

Apr 04, 2024

shyam_pandiya_village.jpg

चूरू : राजस्थान का एक ऐसा गांव जहां सालों से एक ही आदमी रह रहा है- यह बात चौंकाने वाली है। आपके भी जेहन में इसके पीछे के कारण जानने को लेकर उत्सुकता बढ़ गई होगी कि आखिर ऐसा कौन - सा गांव है जहां मात्र एक ही आदमी रह रहा है और यदि ऐसा सचमुच है तो आखिर क्यों। चलिए आपको इस अनोखे गांव की दिलचस्प बातें बताते हैं।

राजस्थान के चूरू जिले में एक ऐसा गांव है जहां एक ही आदमी रहता है। जी हां, यह गांव सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है। 2011 में हुई जनगणना के मुताबिक, यहां एक ही आदमी रहता है ऐसा बताया गया है। वह आदमी और कोई नहीं मंदिर का पुजारी है। श्याम पांडिया नामक यह गांव नेठवा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है। चौंकाने वाली बात यह भी है कि गांव में मंदिर को छोड़ और कोई भी आवासीय जगह नहीं है। हालांकि यह 521 बीघा सरकारी जमीन पर है। नेठवा ग्राम पंचायत ने डेढ़ बीघा जमीन आबादी भूमि के रूप में छोड़ रखी है।

गांव में रहने वाला एकमात्र आदमी का नाम ज्ञानदास है जो मंदिर का पुजारी है। इससे पहले मंदिर के पुजारी राजेश गिरि थे, जिनकी मृत्यु के बाद मंदिर की जिम्मेदारी ज्ञानदास को दी गई।

वैसे तो यहां मात्र एक मंदिर ही हैं, जहां पुजारी रहते हैं। इस मंदिर की काफी मान्यता है। यहां भाद्रपद मास की अमावस्या को बड़ा मेला लगता है जिसमें आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग आते हैं। इस मंदिर का नाम श्याम पांडिया धाम है। यह धाम करीब 300 फीट ऊंचे टीले पर स्थित है। पर्यटन के लिहाज से इस क्षेत्र को विकसित करने की कवायद जारी है।

यह भी पढ़ें :Lok Sabha Election 2024 : गहलोत के आने से ऐन पहले सचिन पायलट हो गए रवाना, जानें पूरा मामला