23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तारानगर पालिका ने प्रदेश में मॉडल शहर के रूप में बनाई पहचान, जानिए क्या-क्या विकास हुए…

बालाजी जोहड़ सौंदर्यकरण कार्य, मंदिर परिसर का नवीनीकरण, फायर स्टेशन, फायर बिगे्रड सहित 8.67 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

2 min read
Google source verification
churu news

तारानगर.

ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की पालिकाओं में तारानगर ने एक मॉडल शहर के रूप में पहचान बनाई है। तारानगर के लिए यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के कर्ज को माफ कर बड़ी राहत दी है। शीघ्र ही चौधरी कुम्भाराम नहर को बजट दिलवाकर शेष कार्यों को भी पूरा करवाया जाएगा। राठौड़ रविार को ओसवाल पंचायत भवन में नगर पालिका की ओर से करोड़ों रुपए की लागत से करवाए गए विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।


विधायक जयनारायण पूनिया ने कहा कि सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखते हुए हर वर्ग को फायदा पहुंचाया है। पार्षद राकेश जांगिड़ ने नगर पालिका की ओर से कस्बे में करवाए गए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की जानकारी दी। जिला प्रमुख हरलाल सहारण, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रतन राठौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वासुदेव चावला, पालिकाध्यक्ष सरला जांगिड़, लेखराम ढूकिया, जमरदीन तेली, नरेश सहारण, तारासिंह राठौड़, रमेश सारड़ा व मातूसिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया।


विशिष्ट अतिथि पालिका उपाध्यक्ष मो. अयूब पटवा, ईओ दलीप पूनिया, नगर अध्यक्ष मो. तैयब, इमीलाल प्रजापत, धर्मवीर राठौड़, बलवीर सहारण, जुगलकिशोर चाचाण, सरपंच लीलाधर बागोरिया, सीताराम शर्मा, सुरेन्द्र कस्वा, विनोद कस्वा, मनफूल बागौड़, अजीत राठौड़ भंवरलाल पूनिया, हरि इंदौरिया, मुकेश शर्मा, रामावतार सैनी, सरिता सरावगी, भंवरलाल शर्मा, द्वारकाप्रसाद चाचाण, राजेन्द्र ढाणी मोतीसिंह, सुरेश मितल व सुरेशसिंह राठौड़ थे। संचालन सुशील सरावगी व राजेन्द्र जोईया ने किया। नगर पालिका पार्षद, व्यापार मंडल, संयुक्त व्यापार मंडल, सरपंच, भाजयुमो व अन्य संगठनों की ओर से मंत्री राठौड़, विधायक पूनिया व राकेश जांगिड़ को 21 किलो की फूलों की माला पहनाकर अभिनंदन किया।

इनका किया लोकार्पण व शिलान्यास


इससे पहले मंत्री राठौड़, विधायक पूनिया व अतिथियों ने कस्बे में बालाजी जोहड़ सौंदर्यकरण कार्य, मंदिर परिसर का नवीनीकरण, फायर स्टेशन, फायर बिगे्रड, महावीर सर्किल सहित करीब 8.67 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों का लोकार्पण व
शिलान्यास किया। उक्त कार्यों से कस्बे की सुंदरता बढ़ेगी।

घांघू में प्रवेश द्वार का शिलान्यास


घांघू. गांव घांघू के गुरि परिवार की ओर से दस लाख की लागत से हुकमाराम गुरि की स्मृति में बनने गुरि प्रवेश द्वार घांघू का शिलान्यास पंचायत राज मंत्री राठौड़ ने किया राठौड़ ने कहा कि परोपकार के कार्य में धन लगाने से धन व यश दोनों में वृद्धि होती है। उन्होनें भामाशाह चन्द्राराम गुरि, नागरमल, बनवारीलाल, मोहनलाल व चुन्नीलाल को प्रवेश द्वार बनाने के लिए साधुवाद दिया।


जिला प्रमुख सहारण, घांघू सरपंच जयप्रकाश शर्मा व लिखमाराम मेघवाल ने भी विचार व्यक्त किए। चन्द्राराम गुरी ने अतिथियों का आभार जताया। भाजपा जिलाध्यक्ष चावला, सभापति विजय शर्मा, विक्रमसिंह कोटवाद, डा. मुमताज अली, पदमसिंह राठौड़, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रजापत, बसंत शर्मा, उप सरपंच लखेन्द्र सिंह, लिखमीचन्द प्रजापत, मोहनलाल व चुन्नीलाल आदि मौजूद थे। संचालन प्रारम्भिक शिक्षा चूरू के सहायक निदेशक नारायण कुमार मेघवाल ने किया।