Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक : रात में घर लौटा पति तो पत्नी और तीन बच्चों की मिली लाशें, मच गया कोहराम

पत्नी सहित चार बच्चों की मौत का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

चूरू के सरदारशहर में रात में पत्नी सहित चार बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। चारों के शव अलग अलग मिले है। रात में काम करके जब सुभाष जाट घर पर लौटा तो उसे पत्नी और तीन बच्चें घर पर नहीं मिले। इसके बाद उसने चारों को आवाज दी। लेकिन जब कोई उत्तर नहीं मिला तो वह उनकी तलाश में लग गया। उसने पड़ोसियों से भी पूछताछ की तो भी मालूम नहीं चला।

इसके बाद सुभाष घर के पास खेत में बने छोटे तालाब की तरफ गया तो उसके पैर तले जमीन खिसक गई। पत्नी और बेटी का शव पानी में पड़ा था। पास ही बने टैंक में 2 बच्चों के शव पड़े थे। इसके बाद कोहराम मच गया। मौके पर भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए है।

एएसआई प्रदीप मीणा ने बताया कि घटना बंधनाऊ दिखनादा गांव की है। जहां सुभाष जाट की पत्नी और तीन बच्चों के शव नजदीकी तालाब और टैंक में मिले हैं। रात 9 से 10 बजे के बीच पत्नी जेठी (25) और बेटी इशिका (5) के शव खेत में बने तालाब में पड़े थे। इसके बाद पास ही के टैंक में बेटी आरुषि (3) और बेटे संजय (ढाई साल) के शव भी मिले। पुलिस मामले की जांच हर एंगल से कर रहीं है। मामला आत्महत्या का है या हत्या का है। पुलिस हर पहलु से जांच पड़ताल कर रहीं है।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला। शवों को सरदारशहर के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। जहां आज शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इसके बाद शवों को परिजनों को सुपूर्द किया जाएगा।

अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला जेठी का पीहर सरदारशहर के भादासर उतरादा गांव में है। सुभाष जाट से उसकी शादी करीब 7 साल पहले हुई थी। इसके बाद अब यह मामला सामने आया है। पुलिस इस मामले में परिजनों से भी पूछताछ कर रहीं है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रहीं है।