
doctors on strike in churu
चूरू. 33 सूत्री मांगों के लेकर अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सा संघ की ओर से 11 अगस्त को शुरू किया गया आंदोलन तेज होता जा रहा है। विरोध स्वरूप 15 दिन काली पट्टी बांधकर काम करने के बाद शनिवार से दो घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। इसके कारण अस्पतालों में सुबह आठ से 10 बजे तक मरीजों को परेशान होना पड़ा। मरीज चिकित्सकों के कक्ष व कक्ष के बाहर इंतजार करते रहे। हालांकि आपातकालीन सेवा चालू होने से गंभीर मरीजों को परेशानी नहीं हुई। वहीं मरीजों की जांच भी नहीं हो सकी, अनेक मरीजों को बाहर जाना पड़ा।
डा. सुनील जांदू ने कहा कि संघ की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है लेकिन सरकार का रवैया स्पष्ट नहीं है। इसलिए डाक्टरों को कार्य बहिष्कार करना पड़ रहा है। डा. मनोज शर्मा ने बताया कि २९ तक सरकार ने कोई रुख स्पष्ट नहीं किया तो ३० को सामुहिक अवकाश लिया जाएगा। इसके बाद आंदोलन की आगामी रणनीति तय की जाएगी। इस मौके पर डा. सीपी ढाका, डा. बीएल नायक, डा. रनत अग्रवाल, डा. राजेन्द्र शर्मा, डा. सुशीला नेहरा, डा. रवि अग्रवाल, डा. मो. आरिफ, डा. कपिल तेतरवाल, डा. बजरंग शर्मा, डा. नितेश तोषाण सहित अनेक डाक्टर मौके पर मौजूद थे।
प्रदर्शन किया, आज निकालेंगे झाडू
सुजानगढ़. अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की तहसील शाखा से जुड़े राजकीय अस्पताल के चिकित्सकों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार किया। अध्यक्ष डा. मैनपाल सिंह ने बताया कि कार्य बहिष्कार मंगलवार तक जारी रहेगा।संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष डा. महेश वर्मा की मौजूदगी में डा. दिलीप सोनी, डा. श्याम लाल माहिच, डा. नरेंद्र राठौड़, डा. पुरुषोत्तम करवा, डा. डीआर जाटोलिया, डा. महेंद्र ढुकिया, डा. हैदर अली व डा. महेश महला ने अस्पताल के सामने प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। रविवार को सरकार को जगाने के लिए चिकित्सक झाडू निकालेंगे। चिकित्सकों ने पीएमओ डा. एनके प्रधान को चिकित्सा मंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा।
सरदारशहर. अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के बैनर तले लामबंद कस्बे के राजकीय अस्पताल के चिकित्सकों ने ३३ सूत्री मांगों को लेकर सुबह आठ से १० बजे तक कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने से मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा।कार्य बहिष्कार में संघ के जिलाध्यक्ष डा.सुनील मीणा, डा.निर्मल पारीक, डा.चंद्रभान जांगिड़, डा.कर्मवीर यादव, डा.बसंत पारीक, डा.शंकरलाल, डा.आबिद खत्री, व डा.विकास सोनी सहित तहसील क्षेत्र के चिकित्सक शामिल थे।
काली पट्टी बांधकर किया विरोध
सादुलपुर. सीएचसी में ३३ सूत्री मांग-पत्र के समर्थन में चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर दो घंटे कार्य बहिष्कार किया। प्रभारी डा.मनमोहन गुप्ता ने बताया कि मांगों के समर्थन में २६ से २९ अगस्त तक प्रतिदिन दो घंटे तक कार्य का बहिष्कार व विरोध जारी रहेगा। इस अवसर पर डा.राकेश, डा.रूपेन्द्र, डा.सज्जन, डा.सुरेश, डा.अनिल आदि उपस्थित थे। सुबह आठ से दस बजे तक चले विरोध प्रदर्शन के दौरान मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
आपातकालीन सेवा रही चालू
साहवा. मोहनी देवी चाचान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत चिकित्सकों ने शनिवार सुबह ८ से १० बजे तक बहिष्कार किया। केन्द्र प्रभारी डा. अखिलेश शर्मा ने बताया कि आपातकालीन सेवा चालू रही।
दूधवाखारा. दूधवाखारा चिकित्सालय के प्रभारी डा. साजिद चौहान, डा. सुखवीर, डा. इरफान, डा. अरविंद ने कार्य बहिष्कार किया।
सांखू फोर्ट. राजकीय समुदायक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों की मांगो को लेकर आठ से दस बजे तक कार्य बहिष्कार किया गया। डा. विवेक शर्मा व राशिद खान आदि मौजूद थे।
Published on:
26 Aug 2017 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
