19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika photo gallery:- छुट्टी पर आए बीएसएफ जवान का अचानक हो गया निधन

गांव गिड़गिचिया निवासी सीमा सुरक्षा बल 146 बटालियन में कांस्टेबल पद पर कार्यरत सेना के जवान गोपीचन्द मुहाल की अचानक तबीयत बिगड़ गई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया वहां उपचार के दौरान निधन हो गया। मृतक के छोटे भाई कालूराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका भाई गोपीचंद पुत्र तुलछाराम मुहाल (36) सीमा सुरक्षा बल 146 बटालियन में कांस्टेबल पद पर कार्यरत था। वह 20 दिन पहले छुट्टी पर आया था। शनिवार को अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Vijay

Feb 20, 2023

Patrika photo gallery: BSF jawan on leave dies suddenly

सरदारशहर के गिड़गिचिया गांव में सेना के जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देते बीएसएफ के जवान।

Patrika photo gallery: BSF jawan on leave dies suddenly

सरदारशहर के गिड़गिचिया में सेना के जवान को पुष्पअर्पित करते उप प्रधान केशरी शर्मा व पालिकाध्यक्ष राजकरण चौधरी ।

Patrika photo gallery: BSF jawan on leave dies suddenly

गोपीचन्द मुहाल की फाइल फोटो

Patrika photo gallery: BSF jawan on leave dies suddenly

सरदारशहर. गिड़गिचिया में सेना के जवान को कंधा देती विरांगना।

Patrika photo gallery: BSF jawan on leave dies suddenly

शहीद पिथुराम भाकर की मूर्ति का अनावरण तारानगर. विधायक नरेंद्र बुडानिया ने गांव कोहिणा में शहीद पिथुराम भाकर की मूर्ति का अनावरण किया। विधायक बुडानिया ने कहा कि हमें शहीदों के बलिदान को कभी भी नहीं भूलना चाहिए। शहीद देश की आन, बान और शान होते हैं जो देश के लोगों की रक्षा करने के लिए अपने जीवन का बलिदान दे देते हैं। शहीद पिथुराम भाकर का भी बलिदान हमेशा याद किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि प्रधान संजय कस्वा, पूर्व विधायक दिलसुख चौधरी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन दलीपङ्क्षसह, उपखंड अधिकारी सुभाष कुमार भडिय़ा, मेजर रामकुमार कस्वा, देशभक्ति कलाकार रोनी रमन, राष्ट्रीय भाकर महासभा के अध्यक्ष धनपत भाकर थे।