
सरदारशहर के गिड़गिचिया गांव में सेना के जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देते बीएसएफ के जवान।

सरदारशहर के गिड़गिचिया में सेना के जवान को पुष्पअर्पित करते उप प्रधान केशरी शर्मा व पालिकाध्यक्ष राजकरण चौधरी ।

गोपीचन्द मुहाल की फाइल फोटो

सरदारशहर. गिड़गिचिया में सेना के जवान को कंधा देती विरांगना।

शहीद पिथुराम भाकर की मूर्ति का अनावरण तारानगर. विधायक नरेंद्र बुडानिया ने गांव कोहिणा में शहीद पिथुराम भाकर की मूर्ति का अनावरण किया। विधायक बुडानिया ने कहा कि हमें शहीदों के बलिदान को कभी भी नहीं भूलना चाहिए। शहीद देश की आन, बान और शान होते हैं जो देश के लोगों की रक्षा करने के लिए अपने जीवन का बलिदान दे देते हैं। शहीद पिथुराम भाकर का भी बलिदान हमेशा याद किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि प्रधान संजय कस्वा, पूर्व विधायक दिलसुख चौधरी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन दलीपङ्क्षसह, उपखंड अधिकारी सुभाष कुमार भडिय़ा, मेजर रामकुमार कस्वा, देशभक्ति कलाकार रोनी रमन, राष्ट्रीय भाकर महासभा के अध्यक्ष धनपत भाकर थे।