
सुजानगढ़. बस स्टैण्ड पर दुकानों के सामने किया गया अतिक्रमण।

बेतरतीब वाहनों से लगता है जाम सरकारी अस्पताल के गेट के सामने बाइक इस कदर खड़ी रहती है कि रोगी आसानी से नहीं आ सकता। मैने सीएलजी बैठक में मुद्दा कई बार उठाया लेकिन पुलिस की चुप्पी सोचनीय है। डा. योगिता सक्सेना, सुजानगढ़।

बाजार की यातायात व्यवस्था खराब है क्योंकि पार्किंग स्थल घोषित नहीं है। बाजार में चौपहिया वाहन खड़े कर देने से बार-बार जाम लगता है। जेबी रोड़ पर भी बेतरतीन गाडिय़ों की लाईने लगती है जो उचित नहीं है। हरिओम खोड, पार्षद सुजानगढ़।

अस्त-व्यस्त ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस-नगरपरिषद मिलकर कदम उठाए। सड़कों पर दुकानो का सामान रखना गलत है, परिषद कार्रवाही करे। मनोहर ङ्क्षसह, शिक्षक नेता सुजानगढ़

सब्जी मंडी, सुरेश आईस फैक्ट्री के पास हर वक्ता जाम लगता है, पैदल निकलना मुश्किल होता है जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं जाता है। सड़क पर मनमाने ढ़ंग से बाइक खड़ी रहती है। पुलिस की चुप्पी दुखदायी है। पनालाल, नयाबास सुजानगढ़