17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Photo Gallery: – अतिक्रमण: 60 फीट चौड़ी सड़क पर साइकिल सवार का निकलना भी मुश्किल

चूरू. सुजानगढ़. शहर की यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है, जिधर नजर डालो, उधर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। जिम्मेदारों की अनदेखी का परिणाम है कि ऐसा कोई बाजार व मुख्य सड़क नहीं जहां सड़क पर आड़े-तिरछे दुपहिया-तिपहिया वाहन अथवा हाथ ठेले न लगे हो। सबसे बुरा हाल गांधी चौक का है जहां करीब 60 फीट चौड़ी सड़क पर साइकिल सवार को आसानी से निकलने की जगह नहीं मिलती।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Vijay

Mar 03, 2023

Patrika Photo Gallery: - अतिक्रमण: 60 फीट चौड़ी सड़क पaर साइकिल सवार का निकलना भी मुश्किल

सुजानगढ़. बस स्टैण्ड पर दुकानों के सामने किया गया अतिक्रमण।

Patrika Photo Gallery: - अतिक्रमण: 60 फीट चौड़ी सड़क पaर साइकिल सवार का निकलना भी मुश्किल

बेतरतीब वाहनों से लगता है जाम सरकारी अस्पताल के गेट के सामने बाइक इस कदर खड़ी रहती है कि रोगी आसानी से नहीं आ सकता। मैने सीएलजी बैठक में मुद्दा कई बार उठाया लेकिन पुलिस की चुप्पी सोचनीय है। डा. योगिता सक्सेना, सुजानगढ़।

Patrika Photo Gallery: - अतिक्रमण: 60 फीट चौड़ी सड़क पaर साइकिल सवार का निकलना भी मुश्किल

बाजार की यातायात व्यवस्था खराब है क्योंकि पार्किंग स्थल घोषित नहीं है। बाजार में चौपहिया वाहन खड़े कर देने से बार-बार जाम लगता है। जेबी रोड़ पर भी बेतरतीन गाडिय़ों की लाईने लगती है जो उचित नहीं है। हरिओम खोड, पार्षद सुजानगढ़।

Patrika Photo Gallery: - अतिक्रमण: 60 फीट चौड़ी सड़क पaर साइकिल सवार का निकलना भी मुश्किल

अस्त-व्यस्त ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस-नगरपरिषद मिलकर कदम उठाए। सड़कों पर दुकानो का सामान रखना गलत है, परिषद कार्रवाही करे। मनोहर ङ्क्षसह, शिक्षक नेता सुजानगढ़

Patrika Photo Gallery: - अतिक्रमण: 60 फीट चौड़ी सड़क पaर साइकिल सवार का निकलना भी मुश्किल

सब्जी मंडी, सुरेश आईस फैक्ट्री के पास हर वक्ता जाम लगता है, पैदल निकलना मुश्किल होता है जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं जाता है। सड़क पर मनमाने ढ़ंग से बाइक खड़ी रहती है। पुलिस की चुप्पी दुखदायी है। पनालाल, नयाबास सुजानगढ़