Patrika Photo Gallery: समर्पण भाव: रवि के एक इशारे पर दौड़ी चली आती हैं गायें
चूरू. सरदारशहर. अक्सर सुनते हैं कि प्रेम की भाषा पशु भी समझते हैं। लेकिन, यह देखना भी है तो कस्बे के वार्ड 13 में स्थित लूणिया के नौहरे में देखा जा सकता है। जहां गायों की सेवा में जुटे रविप्रकाश लूणिया का गोवंश से ऐसा गहरा नाता जुड़ा हुआ है कि दोनों एक दूसरे के भाषा व भाव बड़ी आसानी से समझते हैं। रवि के एक इशारे पर गोवंश दौडा़ चला आता है स्नेह के साथ उनके इर्द-गिर्द घूमने लगता है।