
तारानगर. मॉडर्न उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 12वीं विज्ञान व वाणिज्य वर्ग में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले 46 होनहारों का माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत व सम्मान किया गया। समारोह में 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप करने वाले विद्यालय के छात्र अनुराग सिलायच सहित जतिन शर्मा, प्रवीण शर्मा, हेमंत दुलड़, यशू, महक, रोजल, अक्षिता आदि टॉपर विद्यार्थियों का स्वागत व सम्मान किया गया। स्कूल संचालक पोकरराम पूनिया ने बताया कि 12वीं विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में मॉडर्न ङ्क्षप्रस उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र अनुराग सिलायच ने 97.60 प्रतिशत अंक हासिल कर चूरू जिले में भर में टॉप कर तारानगर तहसील व विद्यालय का नाम रोशन किया।

तारानगर. मॉडर्न स्कूल में जिला टॉपर अनुराग सिलायच व उनके अभिभावकों का स्वागत व सम्मान करते संचालक पोकरराम पूनिया।

चूरू. गीतांजली पब्लिक सी.सै. स्कूल में प्रतिभाओं का अभिनंदन करते निदेशक।

सरदारशहर के एक स्कूल में प्रतिभाओं का सम्मान करते अतिथि।

चूरू़ न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल बिसाऊ में बोर्ड परिक्षा के टॉपर का अभिनंदन करते निदेशक।

सादुलपुर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभाओं का अभिनंदन करता विद्यालय परिवार।

रतनगढ़. धानुका आदर्श विद्या मन्दिर में सम्मानित प्रतिभाएं।