17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल में नजर आए लपके, तो पीएमओ की खैर नहीं

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने साफ-साफ शब्दो में कहा कि एक भी लपका अस्पताल परिसर में आया तो पीएमओ की जिम्मेदारी होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

चूरू

image

Brijesh Singh

Jan 12, 2020

अस्पताल में नजर आए लपके, तो पीएमओ की खैर नहीं

अस्पताल में नजर आए लपके, तो पीएमओ की खैर नहीं,अस्पताल में नजर आए लपके, तो पीएमओ की खैर नहीं,अस्पताल में नजर आए लपके, तो पीएमओ की खैर नहीं

सुजानगढ़. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने साफ-साफ शब्दो में कहा कि एक भी लपका अस्पताल परिसर में आया तो पीएमओ की जिम्मेदारी होगी। लपका चाहे कोई भी हो, कितनी ही पहुंच वाला हो, इसकी सीमा में न आए, क्योंकि इन लपकों की वजह से अस्पताल की छवि खराब होती है। वे भोले-भाले ग्रामीण रोगियों से पर्ची लेकर अपने-अपने हितकारी लैब व दवा दुकानों में ले जाते हैं।

मेघवाल ने यह बात शनिवार को अस्पताल निरीक्षण के दौरान कही। मंत्री मेघवाल ने सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करते पीएमओ डा. अमरजीत चावला को निर्देशित किया। उन्होंने सरकार एवं भामाशाह के सहयोग से अस्पताल में आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण मुहैया करवाने का आश्वासन दिलाया। मेघवाल ने अस्पताल परिसर का घूम-घूम कर निरीक्षण किया और साफ-सफाई को लेकर सतर्क रहने का भी निर्देश दिया।

इस मौके पर पीएमओ डा. अमरजीत चावला, डा. दिलीप सोनी, डा. एनके प्रधान, डा. महेश वर्मा, सभापति सिकन्दर अली खिलजी, जिला प्रवक्ता मोहम्मद इदरीश गौरी, अनिल माटोलिया, नगर अध्यक्ष रामावतार शर्मा, अजय ढ़ेनवाल, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मुकुल मिश्रा, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बजरंगलाल सेन, बाबूलाल माली, बंटी लाखन आदि मौजूद थे। इसके बाद राजकीय बगडिय़ा अस्पताल में मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक ली।

चूरू की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...