19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

churu police: जिले में फिर पीटी पुलिस, हुआ पथराव, वर्दी फाड़ी, उपनिरीक्षक घायल

पत्थरबाजी में सुजानगढ़ थाने के उपनिरीक्षक दिलीपसिंह के मामूली चोट लगी।

less than 1 minute read
Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Sep 22, 2022

churu police: जिले में फिर पीटी पुलिस, हुआ पथराव, वर्दी फाड़ी, उपनिरीक्षक घायल

churu police: जिले में फिर पीटी पुलिस, हुआ पथराव, वर्दी फाड़ी, उपनिरीक्षक घायल

चूरू, जिले के सुजानगढ़ कस्बे में एक चोरी के प्रकरण में पहुंची पुलिस टीम को लेने के देने पड़े ओर उल्टे पांव बैंरग लौटना पड़ा। चोरी का माल रखने वालो ने पुलिस पार्टी पर पत्थर फेंके ओर वर्दी फ ाड़ दी। पत्थरबाजी में सुजानगढ़ थाने के उपनिरीक्षक दिलीपसिंह के मामूली चोट लगी।

जानकारी के मुताबिक जयपुर विधाधरनगर के एएसआई मदनलाल कुमावत कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक दिलीपसिंह की मदद लेकर काला बाल मन्दिर के पास माकिल इस पावर निधि लि. पर पहुंचे। पुलिस पार्टी के साथ चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी समीर उर्फ चांद भी था। पुलिस पार्टी ने जब फ ाइनेंसर राजकुमार सोनी से चोरी के सोने-चांदी बरामदगी करनी चाही तब राजकुमार सोनी, आर नारायण सोनी, श्रीराम सोनी, जयराम सोनी ने अचानक पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया, पुलिसकर्मियो की वर्दी फ ाड़ दी। इस दौरान एक पत्थर सुजानगढ़ थाने के उपनिरीक्षक दिलीपसिंह के भी लगा। पत्थर से पुलिस की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है। सूत्रो के अनुसार समीर ने यहां करीब एक किलो से अधिक सोना व साढ़े 8 किलो चांदी देना बताया। विधाधर नगर पुलिस के अनुसार यह सोना-चांदी करीब 10 चोरी के मामलो का है।

ऐसेे जुड़े तार
विधाधर नगर पुलिस के एएसआई मदनलाल के अनुसार गिरफ्तार समीर ने यह सोने-चांदी 31 अगस्त को ही सुजानगढ़ दिया था। समीर को जेल में छापर निवासी एक व्यक्ति ने चोरी का माल लेने वाले की जानकारी दी थी। तब समीर सुजानगढ़ आकर चोरी का माल दिया। जांच अधिकारी मदनलाल के अनुसार चोरी के मामले में दो चांदी के छत्र व सिंहासन आर नारायण सोनी से बरामद किए है।