
चूरू. विधानसभा चुनाव के बीच पुलिस की सक्रियता के बावजूद नशे के सौदागर बाज नहीं आ रहे हैं। जिले की सरदारशहर पुलिस ने नशे के सौदागरों को दबोच एक करोड़ से भी अधिक कीमत को डोडा- पोस्त बरामद किया है। ट्रक में मुर्गी के दानों के कट्टों के बीच भरकर डोडा-पोस्त तस्करी कर हरियाणा ले जाया जा रहा था। पुलिस ने नाकाबंदी में इसे पकड़ लिया। ट्रक में भरे डोडा-पोस्त को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अंकुश पुत्र राजकुमार अरोड़ा निवासी गली नंबर 02 प्रीत सागर कॉलोनी सिरसा व सोनू पुत्र मांगेराम नायक निवासी माधो सिंघाणा सिरसा हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस ने मेगा हाइवे पर इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान चित्तोड़ की तरफ से आ रहे ट्रक को पुलिस ने रुकवाया। इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई तो मुर्गी दानों के बीच कट्टों में भरा डोडा - पोस्त मिला।
हरियाणा के बॉर्डर में होना था सप्लाई
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि डोडा-पोस्त हरियाणा के बॉर्डर के गांवों में सप्लाई करना था। इसके लिए वह चित्तोड़ क्षेत्र से खरीद कर लाए थे। आरोपी इसे साबूत ही लेकर आए थे, लेकिन बिक्री इसकी पिसाई करने के बाद की जाती है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि डोडा-पोस्त किए सप्लाई करना था और इसकी पिसाई कहां पर की जानी थी।
ऐसे चढे पुलिस के हत्थे
आरोपी अंकुश व सोनू डोडा-पोस्त की तस्करी में पहले से लिप्त है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वे इससे पहले चित्तोड़ से डोडा-पोस्त ला चुके हैं। यह उनका दूसरा चक्कर था। लेकिन पुलिस को इनकी बातों पर विश्वास नहीं है। पुलिस अब यह पता करने में जुटी है कि आरोपी कितने वर्ष से इस कारोबार में लिप्त है। हालांकि दाेनों के खिलाफ पहले से तस्करी का कोई मामला थाने में दर्ज नहीं है। मामले की जांच भानीपुरा थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा को सौंपी गई है। कार्रवाई में उप निरीक्षक मंगुराम, एएसआई जयसिंह, कांस्टेबल अनिल कुमार, कर्णचंद, राकेश कुमार, संदीप कुमार, जिला स्पेशल टीम के कांस्टेबल कृष्ण मीना, रोशनलाल, विक्रम, धन्नाराम, रूपाराम आदि का सहयोग रहा।
Published on:
08 Nov 2023 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
