
Police Station Building- देश-प्रदेश में नंबर वन होगा यहां का पुलिस थाना भवन
पुलिस अधीक्षक ने किया शिलान्यास
सरदारशहर (चूरू). शहर का पुलिस थाना भवन जल्दी ही नए स्वरूप में नजर आएगा। इसके लिए कुबेर ग्रुप के मूलचन्द विकास कुमार मालू परिवार की ओर से भव्य एवं आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन का निर्माण करवाया जाएगा। इस नए भवन के लिए बुधवार को सुबह पुलिस थाना परिसर में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पण्डित शुभकरण देरासरी व पण्डित शिवकान्त पारीक ने विधि विधान के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न करवाया। भवन का शिलान्यास करते हुए युवा उद्योगपति विकास कुमार मालू ने कहा कि यह थाना भवन देश प्रदेश में नंबर वन होगा तथा सभी सुविधा आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। उन्होंने सौ उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी लगाने की भी घोषणा की। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने मालू परिवार का आभार जताया। इस अवसर पर हंसराज पुजारी, डीएसपी गिरधारीलाल शर्मा, छतरसिंह बैद, अशोक बैद, अनिल शर्मा, शोभाकान्त स्वामी, शंकर एण्ड शंकर, रणजीत डागा, उपखण्ड अधिकारी रीना छिंपा, तहसीलदार सुशील कुमार सैनी, डा.राजेन्द्र मोदी, विजेन्द्र शर्मा, सुरेश तिवाड़ी, प्रकाश बच्छावत आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व मूलचन्द विकास कुमार मालू परिवार की ओर से पुलिस थाने में बनाए गए सुविधाओं से सुसज्जित 12 क्वाटर्स का लोकार्पण युवा उद्योगपति विकास मालू व एसपी तेजस्वी गौतम की ओर से किया गया।
Published on:
12 Mar 2020 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
