
पुलिस व पटवारी भर्ती के विज्ञापन जारी, युवाओं को मिलेगी नौकरी
सुजानगढ़/सालासर. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न निर्माण कार्यों का उद्घाटन व लोकार्पण किया और अनेक कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं को लेकर ग्रामीणों से फीडबैक लिया। तोलियासर गांव के राउमावि में समग्र शिक्षा अभियान में बने तीन कक्षा-कक्षों एवं भामाशाह नरेश गोदारा की ओर से बनाए गए एक कमरे का लोकार्पण करने के बाद अपने संबोधन में मंत्री मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के शैक्षणिक विकास व सुधार की दिशा में व्यापक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि अपने मेहनत की कमाई को चिकित्सा, शिक्षा जैसे कार्यों में लगाना पुण्य का काम है। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने कहा कि ग्रामीणों को अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। प्रधान गणेश ढाका, उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया, नरेश गोदारा, विद्याधर बेनीवाल, धर्मेन्द्र कीलका, विक्रम खुड़ी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। मेघवाल ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 132 प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिनसे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। जरूरत इस बात की है कि हम सभी इन योजनाओं को जानें, समझें और सही लोगों तक इनका लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें।
युवाओं को दिया जा रहा है रोजगार
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि राज्य में पुलिस एवं पटवारी भर्ती परीक्षाओं के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं। आने वाले समय में राज्य सरकार की ओर से बड़ी संख्या में अन्य भर्तियां आयोजित कर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 132 प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिनसे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
हरासर में किया मॉडल तालाब का लोकार्पण
इस दौरान मंत्री ने हरासर के राजकीय उमावि में 43.85 लाख रुपए की लागत से कक्षा-कक्षों का शिलान्यास किया तथा इंटरलॉकिंग सीसी सड़क व 19 लाख रुपए की लागत से बनाए गए मॉडल तालाब निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। राजियासर मीठा में 31. 65 लाख रुपए की लागत के कक्षा- कक्षों किसान सेवा केंद्र एवं भू-अभिलेख सूचना केंद्र, आपणी योजना अंतर्गत निर्मित एसएलआर तथ राजियासर खारा के रामावि में विधायक कोटे से बनाए दो कमरे मय बरामदा का लोकार्पण किया। खूड़ी के राउमावि में 31.65 लाख रुपए की लागत के तीन कक्षा-कक्षों का उद्घाटन किया तथा किसान सेवा केंद्र एवं भू.अभिलेख सूचना केंद्रए किसान सेवा केंद्र एवं अनाज गोदाम की चारदीवारी अनाज गोदाम का लोकार्पण किया। मालासी में इंटरलॉकिंग सीसी ब्लॉक चौक निर्माणए सीसी सड़क निर्माण एवं उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया।
किसान व गरीबों की हितैषी है राज्य सरकार
तारानगर. विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों, गरीबों व मजदूर वर्ग की हितैषी है। सरकार उनके प्रति संवेदनशील होकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास कर रही है। बुडानिया सोमवार को गाजुवास ग्राम पंचायत में विभिन्न योजनाओं व मद के अन्तर्गत करोड़ों रुपयों की लागत से नवनिर्मित विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में संबोधित कर रहे थे। बुडानिया ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने चौ. कुम्भाराम आर्य लिफ्ट कैनाल का सिंचित रकबा काटकर क्षेत्र के किसानों के साथ अन्याय किया, जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रथम बजट में कुम्भाराम नहर का 20 हजार हैक्टेयर सिंचित क्षेत्र बढ़ाकर किसानों को बड़ी सौगात दी। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद किसानों की बीमा क्लेम सहित अनेक समस्याओं का निराकरण हुआ है। बुडानिया ने कहा कि किसानों का जो बीमा क्लेम बकाया चल रहा है, वह भी शीघ्र ही किसानों को मिल जाएगा। समारोह को पीसीसी सदस्य पुष्करदत्त इंदौरिया, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सहारण, ब्लॉक अध्यक्ष जयचंद शर्मा, कृष्ण सहारण, हरिसिंह बेनीवाल ने संबोधित किया। अध्यक्षता मदनगिर गोस्वामी ने की। विधायक बुडानिया व अतिथियों ने गाजुवास ग्राम पंचायत में विभिन्न योजनाओं व मद के तहत 7 करोड़ रूपयों की लागत से नवनिर्मित पशु चिकित्सा उपकेन्द्र, गौरव पथ, सड़क, खेल मैदान में कुण्ड, ट्यूबवेल, चारदीवारी, ट्रेक, पेयजल टंकी, शोचालय, सरकारी विद्यालय में कक्षा-कक्षों, महिला हॉकी खेल भवन सहित करीब 91 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
Published on:
09 Dec 2019 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
