20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री ने सुजानगढ़ को हरित स्थल विकास परियोजना से जोड़ा

जयपुर में की घोषणा

2 min read
Google source verification
churu amrit yojna news

churu photo

चूरू.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जयपुर पहुंचकर प्रदेश की जनता को कई बड़ी सौगात दी हैं। 2100 करोड़ की 13 परियोजनाओं में चूरू जिले के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्रको भी शामिल किया गया है। सुजानगढ़ को अमृत मिशन के तहत हरित स्थल विकास परियोजना के तहत विकसित किया जाएगा।इसके अलावा नागौर, झालावाड़, चित्तौडग़ढ़, किशनगढ़ भी इस परियोजना में विकसित किए जाएंगे। सभा में प्रधानमंत्री की ओर से सुजानगढ़ क्षेत्र का नाम लेने पर चूरू जिले के कार्यकर्ता उत्साहित हो उठे और उन्होंने मोदी के जयकारे लगाकर सबका ध्यान आकर्षित करने का भी प्रयास किया। जिले के लोग प्रधानमंत्री से काफी आस लगाए बैठे थे लेकिन सुजानगढ़ के अलावा किसी को कुछ नहीं मिल पाया है। ऐसे में कुछ निराशा हाथ लगी है। चूरू जिले से प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए कुल ९ हजार लोग गए थे। इनके लिए 180 बसों की व्यवस्था की गई थी। जिनमें से 7 हजार 900 केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लोग थे। शेष ंदो हजार के करीब भाजपा कार्यकर्ता जयपुर गए थे। कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आया।

लाभार्थी रवाना

सादुलपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जयपुर आगमन को लेकर समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष कमला कस्वा ने २३ बसों को हरि झंडी दिखाकर जयपुर रवाना किया। विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत बारह सौ लाभार्थी शामिल थे।

900 लाभार्थी गए

सुजानगढ़. राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीजयपुर में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भाग लेने शनिवार सुबह कृषि उपजमंडी समिति के सामने से जयपुर रवाना हुए।
इनमें से अनेक लाभार्थियों को ये पता भी नहीं था कि वे जयपुर क्यों जा रहे हैं। पूछने पर कुछ लोगों का कहना था कि साहब गांव से कई लोग जयपुर जा रहे थे। हमें भी कहा गया तो हम भी साथ चल दिए। मंडी गेट के सामने व्यवस्था सम्भाल रहे एसडीएम दीनदयाल बाकोलिया ने बताया कि इस ब्लॉक से 16 बसों में 900 लाभार्थियों को जयपुर रवाना किया गया है। लाभार्थियों की रवानगी के दौरान अधिकारी व भाजपा नेता मशक्कत करते नजर आए।