
churu news- प्रधानाध्यापक पर बालिकाओं व अभिभावकों से अभद्र व्यवहार करने का आरोप
ताला लगाकर स्कूल बंद कर दिया तथा किसी भी शिक्षक को विद्यालय में नहीं घुसने दिया
चूरू. सादुलपुर स्थित सरकारी स्कूल में छात्राओं व अभिभावकों से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में प्रधानाध्यापक का तबादला करने की मांग कर लंबोर बड़ी गांव के ग्रामीणों ने सरपंच संतोष फगेडिय़ा के नेतृत्व में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य गेट पर स्कूल खुलने के समय पर ग्रामीणों ने ताला लगाकर स्कूल बंद कर दिया तथा किसी भी शिक्षक को विद्यालय में नहीं घुसने दिया। इस संबंध में सरपंच संतोष फेगेडिया ने बताया कि 13 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व की तैयारियों को लेकर छात्राएं अभ्यास कर रही थी । आरोप है कि ङ्क्षप्रसिपल ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। जिस पर लड़कियों ने अपने अभिभावकों को जानकारी दी। अभिभावक स्कूल पहुंचे तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। घटना के बाद 13 अगस्त को आधी छुट्टी के बाद स्कूल पर ताला जड़कर शिक्षा विभाग को चेतावनी दी गई थी कि 16 अगस्त को संस्था ङ्क्षप्रसिपल का तबादला नहीं हुआ तो ग्रामीण तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने को मजबूर होना पड़ेगा। फिर भी विभाग की ओर से कोई न्याय संगत कार्रवाई नहीं हुई है। सरपंच ने बताया कि इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को भी लिखित शिकायत कर बताया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कक्षा 10वीं 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम के आधार पर जिस अध्यापक का परिणाम कमजोर है उसके खिलाफ भी विभाग द्वारा कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस अवसर पर कृष्ण कुमार मीणा, फतेह ङ्क्षसह राठौड़, महावीर मेघवाल, जोगेंद्र ङ्क्षसह फगेडिय़ा, दिनेश कुमार, रामचंद्र शर्मा बलवंत ङ्क्षसह बुडानिया, जय करण मेघवाल, आदि ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि गत काफी दिनों से ङ्क्षप्रसिपल की शिकायत मिल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में नियुक्त स्टाफ में प्रतिदिन लड़ाई झगड़ा होने के कारण गांव के विद्यार्थियों की पढ़ाई खराब हो रही है।
सूचना मिलते ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बबलेश शर्मा तथा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय कमल स्वामी मौके पर पहुंचे तथा सरपंच और ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त कर उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। लेकिन ग्रामीण इस बात पर अड़े रहे जब तक ङ्क्षप्रसिपल का तबादला नहीं होगा तथा कक्षा दसवीं और बारहवीं का जिस अध्यापक का परीक्षा परिणाम परिणाम कमजोर है उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक तालाबंदी जारी रहेगी।
Published on:
18 Aug 2022 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
