
पाकिस्तान कोर्ट की ओर से भारत के कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाने के विरोध में अंचल में शनिवार को जगह-जगह प्रदर्शन किया गया। शहर में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व हिन्दू युवा दल से जुड़े युवाओं ने शनिवार शाम धर्मस्तूप के पास प्रदर्शन कर किया।
युवाओं ने पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी कर पाकिस्तान कोर्ट की ओर से कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा देने व कश्मीर में सीआरपीएफ के जवानों पर पथराव किए जाने को लेकर आक्रोश जताया। हिन्दू युवा दल के अध्यक्ष गौरव शर्मा, हिन्दू युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश लाटा, हरीश बजाज, राष्ट्रीय युवा वाहिनी के जिला संयोजक कमल सोनी व महेश गौड़ आदि के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वालों में कमल गढ़वाल, महेश हारित, अरविंद बगडिय़ा, रूपेश, राजकुमार शर्मा, धनराज न्यौल, निखिल शर्मा, कार्तिक शर्मा, नितिन बजाज, सोनू, दीपक शर्मा आदि शामिल थे।
सादुलपुर. मुस्लिम महासभा तहसील इकाई, मानवाधिकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन कार्यकर्ताओं और मुस्लिम समुदाय की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ता जुलूस के रूप में जामा मस्जिद के पास से शीतला बाजार पहुंचे। कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की ओर से मौत की सजा सुनाने के विरोध में जमकर नारे लगाए। उन्होंने भारतीय राजनयिक जाधव को सुरक्षित भारत लाने की मांग की।
कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम भेजे ज्ञापन में कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे भी लगाए। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम भेजे ज्ञापन में कार्रवाई की मांग की। इस दौरान मानवाधिकार जर्नलिस्ट के प्रदेशाध्यक्ष इमरान बेग, मोहसिन खान, इमरान खींची, वासित अली, नसीम कुरैशी, इमरान मुगल, हैदर अली, सुलेमान पार्षद, फारुख खीची, आरजू खान आदि मौजूद थे।इसी प्रकार प्रजापति सेना उपशाखा के कार्यकर्ताओं ने कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाने के विरोध में प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति के नाम एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष सुरजीत खटौड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया।
कस्बे में विहिप, बजरंग दल और विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मुख्य बाजार घंटाघर के पास तिरंगे को फहराते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। इसके बाद जुलूस निकाला और मिनी सचिवालय पहुंचे। पाकिस्तानी झंडे को जलाकर विरोध जताया तथा राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। विहिप, बजरंग दल, मनोकामना सिद्ध बालाजी धाम सेवा समिति, पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ईकाई कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ रोष जताया। राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में जाधव को पाकिस्तान से सुरक्षित लाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों व सैनिकों के साथ भारत विरोधी तत्वों की ओर से की जाने वाली हरकतों, पत्थर फेंकने की घटनाओं का कड़ा जवाब देने की मांग की।
ज्ञापन में सेना के खिलाफ हरकत करने वालों के खिलाफ राष्ट्र विरोधी मामला दर्ज करने एवं गिरफ्तार करने की मांग की है। इस मौके पर प्रवीण पूनिया, गोपी नेहरा, राकेश जांगिड़, ओमप्रकाश, निहालसिंह, अजय शास्त्री, नरेन्द्र काजला, दुर्गेश जोशी, लक्ष्मीकांत गट्टानी, महेन्द्र भामासी, रवि स्वामी आदि उपस्थित थे।
Published on:
15 Apr 2017 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
