15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनसुनवाई में पानी-पानी, फिर जाने क्या हुआ

पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को हुई जनसुनवाई में फरियादियों की भीड़ उमड़ी। अधिकतर लोगों ने पेयजल संकट का मुद्दा उठाया।

2 min read
Google source verification

sujangarh churu

पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को हुई जनसुनवाई में फरियादियों की भीड़ उमड़ी। अधिकतर लोगों ने पेयजल संकट का मुद्दा उठाया। विधायक खेमाराम मेघवाल ने स्वीकृत नलकूपों का निर्माण नहीं होने व लगे नलकूप शुरू नहीं होने पर नाराजगी जताई और जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। पार्षद महावीर मंडा व श्यामसुन्दर गोयल ने वार्ड एक व तीन में पिछले दो वर्षों से नियमित पानी नहीं आने से मोहल्लेवासियों को हो रही परेशानी से अवगत कराया।

इसी प्रकार भाजपा देहात अध्यक्ष महावीरसिंह ने चार गांवो में पानी की समस्या उठाई तो जलदाय विभाग के अधिशासी अभियन्ता जेआर नायक ने कहा कि अवैद्य कनेक्शन बड़ी समस्या है। एक वर्ष पहले जो अवैद्य कनेक्शन काटे थे, वे सभी पुन: चालू हो गए। इस बात को लेकर दोनों में तकरार भी हुई। एसडीएम अजय आर्य ने दोनों को शांत कराया। पार्षद गणेश मण्डावरिया ने वार्ड 40 में पेयजल संकट की समस्या रखी।

वहीं, रामसिंह के नेतृत्व में लोगों ने न्यू बस स्टैंड पर सभी बसों के नहीं आने की समस्या रखी।विद्युत निगम के कार्यवाहक सहायक अभियंता अरुण मीना ने उपकेन्द्र के लिए नगर परिषद से प्रस्तावित भूमि नहीं मिलने से आपणी योजना के लिए विद्युत कनेक्शन में आ रही दिक्कत की ओर ध्यान दिलाया।
कुछ लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 6 5 पर चल रहे अवैध शराब ठेके को बंद कराने की मांग की। उप प्रधान दीवानसिंह ने कहा कि भानीसरिया से आबसर तक बनी सड़क एक माह में ही टूट गई।

सहायक अभियंता बाबूलाल वर्मा ने कहा कि मैंने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट कर दी है।इस मौके पर तहसीलदार सुशील कुमार सैनी, बीडीओ, डीटीओ देवेन्द्रकुमार सुंडा, बीसीएमओ डा. अशोक चौधरी, सरपंच महेन्द्र ढूकिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद जाखड़ आदि मौजूद थे।

लाडनूं. पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई हुई। इस मौके पर लोगों ने उपखण्ड अधिकारी मुरारी लाल शर्मा को समस्याओं से अवगत करवाया। राजेन्द्र कुमार चोटिया ने निम्बी जोधा में श्मशान भूमि का फर्जी तरीके से बेचान करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने, नरपत सिंह गौड़ ने शहर में पेयजल की शुद्धता की जांच करवाने की मांग की। उपखण्ड अधिकारी शर्मा ने बताया कि जनसुनवाई में 13 परिवाद आए हैं।

इस मौके पर तहसीलदार आदूराम मेघवाल, विकास अधिकारी कैलाश अरड़ावतिया, जलदाय विभाग के एईएन नोरतन मल रैगर, बीसीएमओ डॉ.राकेश जैन, विद्युत निगम शहर के जेईएन राजकुमार तुंगरिया, सहायक कृषि अधिकारी रमेश चन्द्र बेनीवाल, नगरपालिका ईओ भगवान सिंह राठौड़, पीडब्ल्यूडी जेईएन जितेन्द्र जांगिड़ समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बीदासर. उपखंड कार्यालय में एसडीएम संजू पारीक की अध्यक्षता में जनसुनवाई की गई। लोगों ने पेयजल समस्या व लीकेज की समस्याओं से अवगत कराया। वहीं, कस्बे में अतिक्रमण के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर आक्रोश जताया और भाजपा कार्यकर्ता जनसुनवाई से उठकर बाहर आ गए तथा प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे। जनसुनवाई में तहसीलदार ओमप्रकाश वर्मा, बिजली पानी, पीडब्ल्यू डी, चिकित्सा विभाग सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

image