
चूरू। कोतवाली थाना पुलिस व कालिका यूनिट ने मंगलवार दोपहर लोहिया कॉलेज के पास टी स्टॉल पर चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई की। कार्रवाई के बाद आसपास की टी स्टॉल में हड़कंप मच गया। पुलिस ने हुक्का बार से एक दर्जन से अधिक युवाओं को राउंड अप किया है।
डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि अभय कमांड से सूचना मिली कि लोहिया कॉलेज के पास एक टी स्टॉल पर कुछ युवक बैठे हैं, जो कॉलेज में आने जाने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ की हरकत करते हैं। मंगलवार दोपहर कोतवाली थाना के एसआई रामशरण और कालिका यूनिट की टीम ने मिलकर कार्रवाई की हैं।
पुलिस ने मौके से एक दर्जन से अधिक युवकों को राउंड अप किया है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई वाले स्थान के पास में चल रही चाय की स्टॉल से हुक्का व तबांकू भी जब्त की है। डीएसपी झाझड़िया ने बताया कि पुलिस की ओर से इस तरह की कार्रवाई लगातार की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
25 Dec 2024 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
