
उत्तर-पश्चिम रेलवे मंडल जयपुर के महाप्रबंधक अनिल सिंघल ने कहा कि सीकर से फतेहपुर तक मार्च माह तक ब्रॉडगेज ट्रेन चला दी जाएगी। उसके एक महीने बाद अप्रेल माह में चूरू-सीकर के बीच ब्रॉडगेज ट्रेन चला दी जाएगी।
महाप्रबंधक अनिल सिंघल ने रेलवे स्टेशन पर 15 किलोवाट पावर के सौर ऊर्जा संयंत्र, अधिकारी-विश्राम गृह में आरओ प्लांट, यात्रियों को ट्रेनों की लोकेशन की जानकारी देने के लिए एनटीईएस मशीन व ट्रेनों के कोच की स्थिति बताने के लिए सीजेएस मशीन का लोकार्पण किया। इसी प्रकार महिलाओं के लिए मातृ-छाया कक्ष का लोकार्पण किया। जीएम ने गत नवंबर माह में बंद की गई बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस होली डे स्पेशल ट्रेन को एक अप्रेल से वापस शुरू करने की घोषणा की। इसके अलावा अगले बजट तक शहर के रेलवे स्टेशन पर कॉलोनी से बाहर तक बने आरओबी को सीढिय़ों के सहारे प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर उतरवाने की घोषणा की। करीब नौ 25 बजे स्पेशल ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म पर आए जीएम ने यहां सीएमएस व क्रू-कंट्रोलर, सिग्नल रूम, टिकट विंडो परिसर में बनाई गई कलात्मक पेंटिंग, यात्री विश्राम गृह आदि का निरीक्षण किया। बाद में वे 10.40 बजे स्पेशल ट्रेन से रतनगढ़ के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर शहर के दानदाता परिवार की ओर से दिव्यांग यात्रियों के लिए दो व्हील चेयर दी गई। उनके साथ डीआरएम राजीव सक्सेना, एडीआरएम जीएस भावरिया, सीनियर डीसीएम सीआर कुमावत, स्टेशन अधीक्षक देबूराम मीणा, रेलवे के अनेक अधिकारी मौजूद थे। रेलवे के आरपीएफ बैंड के वादकों ने दो जगह बैंड वादन कर जीएम का स्वागत किया गया।
डी कैटेगरी से उबरेगा चूरू स्टेशन
जीएम के आश्वासन पर काम हुआ तो स्थापना के बाद से आज तक डी कैटेगरी के ही चल रहे चूरू रेलवे स्टेशन की श्रेणी सुधरेगी। निरीक्षण से पहले डीआरएम राजीव सक्सेना से चर्चाकर जीएम ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं व व्यवस्थाओं का विस्तार कर स्टेशन की श्रेणी सुधार के लिए काम करने के निर्देश दिए। इस दौरान पत्रकार वार्ता में जीएम ने कहा, ट्रेनों के ठहराव व नई ट्रेनें स्वीकृत करना रेलवे के उच्च स्तरीय निर्णय पर तय होता है। वर्तमान में रेलवे में करीब 10 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट स्वीकृत हैं। उनपर भी काम चल रहा है।
जीएम ने किया पौधरोपण
स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान इस मौके जीएम सिंघल ने यहां पौधरोपण किया।महिला कल्याण संगठन उत्तर-पश्चिम रेलवे की अध्यक्ष स्मिता सिंघल ने महिला प्रतीक्षालय में शिशु आहार कक्ष व निशुल्क सेनेटरी नेपकिन डिस्पेंचर मशीन का लोकार्पण किया।
Published on:
20 Jan 2017 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
