
अंचल के कुछ इलाकों में गुरुवार को बारिश के साथ ओले गिरे। इससे खेतों में खड़ी चने की फसलों को नुकसान होने की आशंका से किसान चिंतित हो गए। गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री व न्यनूतम तापमान 13.4 डिग्री दर्जकिया गया।
सुरेशचंद्र ने बताया कि दोपहर ढाई बजे अचानक 20 मिनट तक बारिश हुई। इस दौरान गांव इंदासर, न्यांगल बड़ी, हांसियावास आदि में ओले गिरे। इसी प्रकार गोठ्यां बड़ी के वीरेन्द्र व्यास ने बताया कि बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। दो दिनों से तेज हवाएं चल रही हैं। बुधवार को भी बूंदाबांदी हुई थी। किसानों का मानना है कि तेज हवाओं से चने की फसलों में आया फॉल झडऩे की आशंका है।
तारानगर क्षेत्र में शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके साथ चली सर्द हवा से सर्दी का अहसास हुआ।
लाडनूं. कस्बे में गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। करीब 10 मिनट तक हल्की बूंदाबांदी हुई।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
