5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Churu: युवक-युवती ने भागकर शादी की, लव मैरिज के बाद मचा बवाल

Churu News: उसके बाद 22 अप्रेल को अनुराधा और संदीप दोनों एसपी ऑफिस पहुंचे और पुलिस से सुरक्षा मांगी।

less than 1 minute read
Google source verification

चूरू

image

Jayant Sharma

May 04, 2025

Rajasthan Crime News: चूरू जिले से बड़ी खबर है। लव मैरिज से नाराज होने के बाद लोगों ने लड़के के पिता और चाचा के घर को फूंक दिया। घर में जो भी मिला उसे बुरी तरह से पीटा। आग पर काबू पाने के लिए दमकलों को बुलाया गया। मामला सरदार शहर थाना इलाके में स्थित एक गांव का है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। घटनाक्रम देर रात का बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाले अनुराधा और संदीप नाम के युवक ने पिछले महीने सात अप्रेल को भागकर शादी कर ली थी। लड़के के परिजनों ने आठ तारीख को सरदारशहर थाने में मिसिंग दर्ज कराई थी। उसके बाद गांव में पंचायत बैठी और पंचायत में यह तय किया गया कि संदीप के परिजन ही सात दिन के भीतर दोनों को तलाश करके लाएंगे। परिजनों ने सात दिन तक कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। उसके बाद 22 अप्रेल को अनुराधा और संदीप दोनों एसपी ऑफिस पहुंचे और पुलिस से सुरक्षा मांगी। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई की।

इस पूरे घटनाक्रम के बीच लड़की पक्ष का गुस्सा भड़क गया और कल रात संदीप के पिता और चाचा का घर फूंक दिया गया। बताया जा रहा कि इस काम में गांव वालों ने भी साथ दिया। पिता और चाचा के परिवार से मारपीट की भी सूचना आ रही है। पुलिस ने कहा कि जांच कर रहे हैं। उधर लड़के के पिता का कहना है कि वे खुद भी इस शादी से नाराज हैं और लड़के को घर मेंं प्रवेश नहीं करने देंगे। फिलहाल गांव में टेंशन का माहौल है।