
सादुलपुर.
राष्ट्रीय मीणा महासभा उपशाखा की ओर से एक दिवसीय मीणा समाज का तहसील स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। आदिवासी छात्रावास में डा.रामेश्वरानंद अजमेर , संत रूपनाथ गोगामेड़ी के सान्निध्य तथा राष्ट्रीय मीणा महासभा के अध्यक्ष बीएल मीणा की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन में समाज की प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया।
सम्मेलन में भाजपा नेता रामसिंह कस्वा ने कहा कि कोई भी समाज शिक्षा बिना सर्वांगीण विकास नहीं कर सकता। उन्होंने छात्रावास में पांच लाख रुपए की लागत से हॉल का निर्माण करवाने की घोषणा की। राष्ट्रीय मीणा महासभा के अध्यक्ष बीएल मीणा ने समाज में व्याप्त बुराईयों को खत्म करने पर बल दिया।
कार्यक्रम में संत रूपनाथ, राष्ट्रीय संगठन सचिव लालाराम एवं राष्ट्रीय संरक्षिका प्रभा मीणा ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। एएसपी राजेन्द्र कुमार मीणा, फूलचंद मीणा झुंझुनूं, बजरंगलाल हनुमानगढ़, रामसिंह मीणा, जीतूसिंह ने संगठित एवं शिक्षित समाज निर्माण पर बल दिया। इसके अलावा समाज में आपसी विवाद का निराकरण करने के प्रस्ताव भी पारित किए गए। सम्मेलन में दो अप्रेल को अनुसूचित जाति-जनजाति की ओर से भारत बंद का समर्थन भी किया गया।
इस अवसर पर बनवारीलाल के पुत्रों की ओर से निर्मित हॉल, तहसील अध्यक्ष राजकुमार मीणा की ओर से निर्मित मुख्य द्वार तथा मीन भगवान की प्रतिमास्थल का अतिथियों ने शिलान्यास किया। संचालन किरोड़ीमल मीणा ने किया। तहसील अध्यक्ष राजकुमार मीणा ने आभार व्यक्त किया।
सालासर. थार एजुकेशन ग्रुप का वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मांडेता धाम के महंत कानपुरी, महावीर यति महाराज गाड़ोदा व मेघसिंह दूलड़ ने किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। संस्था निदेशक बलबीरसिंह बिजारणियां ने पूर्व विद्यार्थियों व सरकारी सेवाओं में कार्यरत अध्यापकों, अध्ययनरत विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें
लाडनूं. निम्बीजोधा स्थित नवीन विद्यापीठ स्कूल में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम रामसिंह राजावत, विशिष्ट अतिथि डा. दीनदयाल जाखड़, प्रताप सिंह, निंबीजोधा सरपंच श्यामसुन्दर पंवार व संस्था निदेशक भगवान सिंह थे। अध्यक्षता करणी सिंह ने की। कार्यक्रम में एसडीएम राजावत ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे की बात कही। संस्था निदेशक भगवान सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में संस्था की प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। संस्था निदेशक भगवान सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
सरदारशहर. श्री आदर्श क्रिएटिव स्कूल में नवनिर्मित जल मंदिर का लोकार्पण पालिकाध्यक्ष सुषमा पींचा, भंवरलाल व्यास व नोहर तहसीलदार जय कौशिक ने किया।
सुमनदेवी व दीपचन्द दूगड़ ने पुत्र राहुल दूगड़ के आईआईटी में चयन होने पर विद्यालय में जल मंदिर का निर्माण कराया। मुख्य अतिथि तहसीलदार कौशिक, पालिकाध्यक्ष सुषमा पींचा ने विचार व्यक्त किए। समारोह में परीक्षा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर अतिथियों का सम्मान किया गया। आईआईटी रूड़की में अध्ययनरत राहुल दूगड़ ने बच्चों को विशेष टिप्स दिए। गिरीश लाटा ने आभार जताया। संचालन राजेश शर्मा व कपिल सारस्वत ने किया।
इधर, महाविद्यालय में आयोजित समारोह में एक दशक पहले अपनी नैत्र ज्योति खो देने के बावजूद शिक्षा जगत में भामाशाहों को प्रेरित कर करोड़ों रुपए की राशि से विकास करवाने वाले समाजसेवी गोविन्द पारीक को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय में आयोजित समारोह में सरदारशहर कोलकाता परिषद सहित विभिन्न समाजिक संस्थाओं की ओर से पारीक का अभिनंदन किया गया। एचएफसीएल के प्रबंध निदेशक महेन्द्र नाहटा, परिषद अध्यक्ष बाबूलाल बोथरा, परिषद मंत्री दिनेश चौरडिय़ा, प्राचार्य डा.अणिमारानी ने सम्मानित किया।
छात्रसंघ अध्यक्ष दुर्गा पारीक व कार्यक्रम संयोजक सुरज बरडिय़ा ने पारीक के योगदान का सकारात्मक बताया। इसी प्रकार स्थानीय बाल मंदिर में कर्मभूमि सेवा संस्थान, प्ररेणा मंच व नन्दीश्वर समिति द्वारा संयुक्तरूप से आयोजित कवि सम्मेलन में भी गोविन्द पारीक का अभिनन्दन किया गया।
Published on:
30 Mar 2018 11:15 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
