चूरू। सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार दो बाइक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो पुलिस के जवान सहित चार लोग घायल हो गए। हादसा सरदार शहर में मेगा हाईवे पर हुआ। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
घायलों को बीकानेर किया रैफर
जानकारी के अनुसार बुधवार रात पंचायत समिति के पास मेगा हाइवे पर दो मोटरसाइकिलों में तेज टक्कर हो गई थी। इस दुर्घटना में पुलिस के दो जवान सहित चार जने घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्साकर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बीकानेर रैफर कर दिया है। सूत्रों के अनुसार कांस्टेबल सुरेन्द्र व नरेन्द्र बाइक पर सवार होकर थाने की तरफ आ रहे थे। इस बीच पंचायत समिति के पास मेगा हाइवे पर सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कांस्टेबल सुरेन्द्र, नरेन्द्र व वार्ड 14 निवासी रमेश माली व राजकुमार सोनी घायल हो गए। सभी घायलों का बीकानेर अस्पताल में चल रहा है।