
राजस्थान के चूरू से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक चोर रोडवेज की बस को ही ले उड़ा। दरअसल सादुलपुर बस स्टैंड पर चूरू आगार की रोडवेज बस खड़ी थी, जिसे अज्ञात चोर ने उड़ा लिया। मामला सामने आने पर रोडवेज महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। हालांकि काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने ददरेवा गांव से रोडवेज बस को बरामद कर लिया।
सुबह चोरी हुई बस
बस चालक विनोद कुमार का कहना है कि वह बस को लेकर बस स्टैंड पर पहुंचा था। जहां रात्रि विश्राम के चलते वह बस को सादुलपुर बस स्टैंड पर खड़ी कर सोने चला गया। इसके बाद अलसुबह वह नहाने गया। वापस आने पर बस मौके से गायब थी। इसके बाद चालक ने थाने में फोन पर पुलिस को सूचना दी। चालक ने बताया कि उसका रूट सादुलपुर से चूरू है।
5 घंटे बाद पुलिस ने तलाशा
वहीं बस चोरी होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद बस ददरेवा गांव में खड़ी मिली। बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी फुटेज में भी एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आ रहा है, पुलिस उसकी जांच में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।
Published on:
18 Feb 2024 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
