
ग्रामीण ओलंपिक : मिलेंगे सिर्फ 9150 रुपए, कैसे होगी प्रतियोगिताएं
चूरू. राज्य सरकार की ओर से पिछले वर्ष से राजस्थान में खेलों को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुए राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत 23 जून से होने जा रही है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस से शुरू होने वाले इन खेलों का समापन खेल दिवस पर 29 अगस्त को होगा। शहरी ओलंपिक खेलों में तीन स्तरों और ग्रामीण ओलंपिक खेलों में चार स्तरों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। शहरी ओलंपिक के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान लगभग 9 लाख लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया था। लोगों के उत्साह को देखते हुए शहरी ओलंपिक के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पुन: शुरू हो गइ है। वर्ष 2022 में ग्रामीण ओलम्पिक की सफलता और खिलाडियों के उत्साह को देखते हुए ग्रामीण और शहरी खेलो का आयोजन एक साथ होगा। इस आयोजन में लगभग 130 करोड़ रूपए खर्च होंगे। पिछले वर्ष से शुरू किए ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन व आवश्यक सामग्री क्रय करने के लिए 9 हजार एक सौ 50 रुपए का बजट सरकार ने जारी किया था जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान साबित हुआ। वर्तमान महंगाई में इतने बजट में टैंट और माइक सेट उपलब्ध नहीं हो सकता। ऐसे में मैदान की साफ-सफाई व खेलकूद सामग्री कैसे आएगी। इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसे में इन खेलों के लिए शिक्षकों को भामाशाहों से मान मनुहार करनी पड़ेगी। फिर भी व्यवस्था नहीं होती है तो कम बजट में महज खानापूर्ति ही की जाएगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली राशि भी समय पर नहीं मिलती है। ऐसे सरकार को इस आयोजन के लिए 50 हजार रूपए प्रति पंचायत बजट जारी करना चाहिए।
शिक्षकों की रजिस्ट्रेशन में ड्यूटी,पीईईओ को बनाया नोडल अधिकारी
राज्य के सरकारी स्कूलों में 23 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है। लेकिन 23 जून से शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों में खेलों के इच्छुक खिलाडिय़ों व दलों के ऑनलाइन शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन के लिए पंचायत स्तर पर सरकारी स्कूल के शारीरिक शिक्षक व प्राचार्य की सहयोग व मॉनिटरिंग करने व पंचायत स्तर पर पीईईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त करने का आदेश निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ने जारी किया है। साथ ही सम्पूर्ण खेलकूद की जिम्मेदारी भी दी है, जबकि सरकारी स्कूलों में 24 जून से शिक्षा विभाग का महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रवेश उत्सव का दूसरा चरण शुरू होगा। जिसमें शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों का प्रवेश सरकारी में करवाने का कार्य करेंगे। ऐसे में पंचायत स्तर पर चार दिन, ब्लॉक स्तर पर पांच दिन, जिला स्तर पर तीन दिन व राज्य स्तर पर चार दिन तक खेल प्रतियोगिताएं होगी। ऐसे में प्रवेशोत्सव कैसे सफल हो पाएगा इसका भी अंदाजा लगाया जा सकता है। शिक्षक संघ रेस्टा के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने बताया कि खेलों में रजिस्ट्रेशन के लिए पीईईओ,प्राचार्य,शारीरिक शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। इनको खेलों से मुक्त किया जाना चाहिए।
इन खेलों को किया सम्मलित
ग्रामीण शहरी
1. कबड्डी 1. कबड्डी
2. टेनिस बॉल क्रिकेट 2. टेनिस बॉल क्रिकेट
3. वालीबॉल 3. वालीबॉल
4. फुटबॉल। 4. फुटबॉल (पुरुषवर्ग)
5. खोखो (महिला वर्ग) 5. खोखो (महिला)
6. सूटिंगबाल (पुरुष वर्ग) 6. बास्केटबॉल
7. रस्साकशी (महिला वर्ग)। 7. एथलेटिक्स
Published on:
25 May 2023 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
