12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थानाधिकारी विश्नोई की बेटी हर्षिता ने कहा पुलिस में नहीं होगी भर्ती

सादुलपुर. न्याय के लिए संघर्ष करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Jun 02, 2020

थानाधिकारी विश्नोई की बेटी हर्षिता ने कहा पुलिस में नहीं होगी भर्ती

थानाधिकारी विश्नोई की बेटी हर्षिता ने कहा पुलिस में नहीं होगी भर्ती

सादुलपुर. थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामले उनकी बेटी हर्षिता ने न्याय की मांग की है तथा मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। बेटी ने कहा कि कोई सपने में भी नहीं सोच सकता कि पापा ऐसा कदम उठाएंगे। बेटी ने कहा कि उन पर राजनीतिक दबाव डाला गया है। उनके पिता कत्र्तव्यनिष्ठ एवं इमानदार थे। वो भी पिता जैसी बनकर जरुरतमंदों को न्याय के लिए संघर्ष करेगी। पुलिस अधिकारी बनने पर बेटी ने कहा कि वह पुलिस में नहीं जाएगी। हर्षिता ने सादुलपुर के पुलिस जवानों एवं प्रमुख लोगों के सामने व्यक्त किए। घटना के बाद शहर से प्रतिदिन शहर के प्रमुख लोग अपने निजी वाहनों से विश्नोई के गांव लूणेवाला पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मामले में विश्नोई के भाई संदीप कुमार ने भी सीबीआई से जांच की मांग की है। उनका कहना है कि उनकी तो दुनिया ही उजड़ गई। क्योंकि उनका भाई उनके परिवार का स्तम्भ थे। विश्वास नहीं हो रहा कि नके बीच उनका भाई नहीं है।घटना के बाद विष्णुदत्त विश्नोई का परिवार सदमे में है। पिता कृष्णलाल मां शीला देवी तथा चाचा, भाई, पत्नी तथा उनके बेटी और पुत्र के आंसू सूखने के नाम नहीं ले रहे हैें। गांव ही नहीं बल्कि आस-पास के क्षेत्र के लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि मामले में निष्पक्ष रूप से सीबीआई जांच नहीं होगी तो आंदोलन को मजबूर होंगे।