
सादुलपुर। सीजेएम न्यायालय कक्ष में घुसकर दिनदहाड़े अजय पूनिया जैतपुरा की गोलियों से हत्या करने में काम ली गई लग्जरी कार को चूरू व हरियाणा पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया। कार हरियाणा के गांव कांकड़ोली के पास से बरामद की गई है।
थानाधिकारी भगवानसहाय मीणा ने बताया कि हरियाणा के चरखीदादरी थाना क्षेत्र के नामजद आरोपित नवीन के गांव कांकड़ोली के पास से वारदात में काम में ली गई फॉर्चुनर गाड़ी को बरामद कर लिया है।
बरामद कार को हरियाणा के चरखी दादरी थाने में रखा गया है। प्रारंभिक जांच में यह चोरी की लग रही है। आरोपितों ने कार चोरी कर वारदात को अंजाम दिया और बाद में कांकड़ोली गांव के पास छोड़कर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज से किया कार का मिलान
पुलिन ने जब्त कार की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिलान कर पुष्टि की कि यह वही गाड़ी है जो अजय की हत्या में काम में ली गई थी। गाड़ी पर नंबर प्लेट भी नहीं है। आरोपितों ने पहले से ही नंबर प्लेटों को उखाड़ दिया था।
क्यूआरटी टीम भी दे रही दबिश
इसके अलावा घटना के 5 वें दिन रविवार को भी राजस्थान पुलिस ने हरियाणा में डेरा डाले रखा एवं भिवानी क्षेत्र में लगातार दबिश दे रही है। मीणा ने बताया कि टीम मेें शामिल 21 जवान ,एक डीएसपी तथा आठ विशेष कमांडो आरोपितों की तलाश में जुटे हैं।
सादुलपुर मिनी सचिवालय स्थित एडीजे कोर्ट में बुधवार दोपहर को पेशी पर अजय जैतपुरा पर अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। शुरुआत में यही माना जा रहा था कि जैतपुरा को तीन से चार गोली लगी है जबकि गुरुवार दोपहर को हुए पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि ताबड़तोड़ फायरिंग में अजय के शरीर में कुल 7 गोली (बुलेट) लगी। इनमें से 5 गोली शरीर के आर-पार हो गई और दो गोली उसके शरीर में फंसी हुई मिली हैं।
जैतपुरा के मर्डर के बाद सादुलपुर पुलिस ने घटनास्थल से 11 खोखे, एक जिंदा कारतूस व मैगजीन बरामद की। वहीं 11 चले हुए खोखे व जैतपुरा के शरीर में मिली दो गोलियों समेत कोर्ट रूम में कुल 13 गोली चली। इसके अलावा बदमाशों ने मर्डर करने के बाद भागते हुए भी कोर्ट परिसर में हवाई फायर किए थे, जो करीब चालीस से ज्यादा फायर थे।
Published on:
21 Jan 2018 08:20 pm

बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
