18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव: स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान प्राथमिकता, कोई भी तकनीकी त्रुटि नहीं रहे

चूरू. संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने कहा है कि सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ इस प्रकार काम करें कि प्रत्येक मतदाता बिना किसी भय एवं प्रलोभन के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कर सके। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Vijay

Nov 12, 2022

सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव: स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान प्राथमिकता, कोई भी तकनीकी त्रुटि नहीं रहे

सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव: स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान प्राथमिकता, कोई भी तकनीकी त्रुटि नहीं रहे

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने सरदारशहर पंचायत समिति में ली समीक्षा बैठक
चूरू. संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने कहा है कि सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ इस प्रकार काम करें कि प्रत्येक मतदाता बिना किसी भय एवं प्रलोभन के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कर सके। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। संभागीय आयुक्त शुक्रवार को सरदारशहर पंचायत समिति में चुनावी तैयारियों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद आदि भी मौजूद थे। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें और यह देखें कि मतदाताओं को मतदान के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने चुनाव के लिए अब तक की गई तैयारियों से अवगत करवाया। पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने चुनाव के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था इंतजामों की जानकारी दी। रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) बिजेंद्र चाहर ने सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदान केंद्रों तथा उन पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में बताया। इस दौरान सुजानगढ़ एडीएम भागीरथ साख, जिला परिषद सीईओ पीआर मीणा, एएसपी राजेंद्र मीणा, तहसीलदार कमलेश कुमार, विकास अधिकारी जगदीश व्यास, डीवाईएसपी नरेंद्र शर्मा, हिमांशु शर्मा, ओमप्रकाश गोदारा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। इससे पहले संभागीय आयुक्त ने मेलूसर में मतदान केंद्र का निरीक्षण किया तथा सरदारशहर में तारानगर रोड पर एसएसटी के कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान मतदान जागरुकता के लिए स्वीप गतिविधि अंतर्गत आयोजित रैली को ताल मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की तकनीकी त्रुटि नहीं रहे
संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी त्रुटि नहीं रहनी चाहिए। मतगणना स्थल की सभी व्यवस्थाएं समुचित ढंग से देख लें। उन्होंने दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के मतदान के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन तथा चुनाव के किसी भी प्रकार के धनबल, भुजबल के प्रयोग की आशंका पर पुलिस व प्रशासन की जीरो टोलरेंस की नीति रहनी चाहिए।


भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक
सालासर. बालाजी सेवा सदन में राजस्थान भाजपा युवा मोर्चा के दो दिवसीय प्रदेश सम्मेलन के दौरान पहले दिन युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी की बैठक हुई। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, प्रदेश महामंत्री चन्दवीरङ्क्षसह चौहान, प्रदेश महामंत्री राजकुमार बिवाल, प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नेहा जोशी ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। हिमांशु शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा पार्टी का यूथ ङ्क्षवग है। कार्यसमिति में पार्टी के आगे की रणनीति तैयार की जाती है। किस प्रकार से युवा मोर्चा के कार्यक्रमों को तेज गति से आगे बढऩा है। कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित करने पर कार्यसमिति में चर्चा की जाती है। शनिवार को दिनभर युवा मोर्चा का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमेंं देश एवं प्रदेश के युवा मोर्चा के पदाधिकारी भाग लेंगे। इससे पहले भारत माता, दिनदयाल उपाध्याय,श्यामाप्रसाद मुखर्जी व अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सालासर भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री आदित्य पुजारी, जिला महामत्री भास्कर शर्मा, दलीप शर्मा, कुंभाराम ढुकिया, मंडल अध्यक्ष संदीप भंवरिया ने सभी पदाधिकारियों को पुष्प भेंट कर स्वागत किया। बैठक के दूसरे दिन कैलास विजयवर्गीय, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित अनेक नेता पहुंचेंगे।