scriptShri hanuman garhi goshala in churu | राजस्थान में एक ऐसी गौशाला: जहां से पालने के लिए नि:शुल्क ला सकते हैं बछड़ी | Patrika News

राजस्थान में एक ऐसी गौशाला: जहां से पालने के लिए नि:शुल्क ला सकते हैं बछड़ी

locationचुरूPublished: Oct 09, 2022 04:13:52 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

राजस्थान में गोशाला तो कई हैं, लेकिन चूरू जिला मुख्यालय पर एक ऐसी गौशाला संचालित हो रही है जहां से गोप्रेमी घर में पालने के लिए निशुल्क बछड़ी ले जा सकता है।

goshala.jpg

चूरू. जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर संचालित हो रही श्री हनुमानगढ़ी गौशाला जहां गो प्रेमी पालने के लिए ले नि:शुल्क बछड़ी ले जा सकते हैं। प्रदेश में गौशाला तो कई हैं, लेकिन चूरू जिला मुख्यालय पर एक ऐसी गौशाला संचालित हो रही है जहां से गोप्रेमी घर में पालने के लिए निशुल्क बछड़ी ले जा सकता है। हालांकि निशुल्क बछड़ी लेने की कुछ शर्तें हैं, जिन्हें पूरा करने पर बछड़ी ले जा सकते है। करीब 7 बरस पहले शुरू हुई इस गौशाला की खास बात यह है कि संचालन के पांच साल तक इस गोशाला ने सरकार से एक रुपया भी अनुदान नहीं लिया और जन सहयोग से यह गोशाला संचालित हुई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.