25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sidhu Musewala murder: सिद्धू मूसेवाला हत्या के चूरू जिले से जुड़े तार, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

सरदारशहर निवासी अरशद थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ साम्प्रदायिक घटनाओं के साथ ही करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। मई 2022 में अरशद खान की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Aug 02, 2022

Sidhu Musewala murder: सिद्धू मूसेवाला हत्या के चूरू जिले से जुड़े तार, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Sidhu Musewala murder: सिद्धू मूसेवाला हत्या के चूरू जिले से जुड़े तार, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Sidhu Musewala murder: चूरू. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले के तार चूरू जिले से भी जुडे हो सकते हैं। सोमवार को पंजाब के मानसा थाने की पुलिस इस मामले को लेकर चूरू पहुंची। जहां जिला कारागृह से पंजाब पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अरशद अली को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया। मानसर पुलिस थाने के सीआई जोगेन्द्रपाल सिंह की अगुवाई में यह कार्यवाही की गई। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अरशद की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। सरदारशहर निवासी अरशद थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ साम्प्रदायिक घटनाओं के साथ ही करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। मई 2022 में अरशद खान की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी।

चूरू जिला जेल पहुंचे पंजाब के मानसा पुलिस थाना के सीआई जोगेन्द्रपाल सिंह, सब इंसपेक्टर दिलीप सिंह, एएसआई पाल सिंह व अमरजीत सिंह, हैड कांस्टेबल मंजीत सिंह सहित पुलिसकर्मी अरशद को कडी सुरक्षा में अपने साथ लेकर रवाना हुए। एसपी दिगंत आनन्द ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल एक गाड़ी में सरदारशहर पुलिस थाना के हिस्ट्रीशीटर अरशद खान की संदिग्ध भूमिका रही थी। इसके चलते करीब डेढ महीने पहले पंजाब पुलिस, सरदारशहर भी आयी थी। जहां तहसील के गांव सवाई डेलाना में टीम ने एक घर में दस्तक भी दी थी। हालांकि पुलिस वहां से खाली हाथ लौट आई है। इस मामले में पुलिस सीधे तौर पर कुछ भी बताने से कतरा रही है। पुलिस सुत्रों की माने तो मुसेवाला हत्याकाण्ड में काम ली गई एक बोलेरो के तार आरोपी अरशद खान से जुडे हुए हैं। यह कार फ रवरी महीने में फ तेहपुर निवासी शख्स आदित्य से खरीदी गई थी।


जिसे बीकानेर के हार्डकोर अपराधी रोहित गोदारा ने अपने गुर्गे महेंद्र सहारण के जरिए ली थी। महेन्द्र सहारण ने यह गाड़ी सरदारशहर निवासी अरशद अली को दी थी। सरदारशहर से ही यह बोलेरो फतेहाबाद के रास्ते पंजाब पहुंची थी। जिसमें सवार होकर ही शूटर्स ने सिद्धू मूसेवाला को अपनी गोलियों का निशाना बनाया था। आपको बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। ।