
state minister jagmal sansi
निकटवर्ती गांव रामसरा के पास शुक्रवार रात नीलगाय को बचाने के चक्कर में कार पलटी खा गई। जिसमें सवार घुमंतु अद्र्ध घुमंतु बोर्ड के चेयरमैन जगमाल सांसी की मौत हो गई। उनके साथ कार में सवार दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार घुमंतु अद्र्ध घुमंतु बोर्ड के चेयरमैन जगमाल सांसी जयपुर से तारानगर अपने गांव की तरफ जा रहे थे।
इस दौरान एनएच 52 (65) पर रात करीब 10.5 बजे रामसरा गांव के पास बीच रास्ते में नील गाय आ गई। उसको बचाने के चक्कर में कार पलटी खा गई और सड़क से करीब 25 फीट दूरी पर जा गिरी। जिससे बोर्ड के चेयरमैन जगमाल सांसी, चालक शिवपाल और गनमैन बेगराज महिया घायल हो गए। कार पलटने के साथ ही सांसी बाहर गिर गए और कार उनके ऊपर जा गिरी। जिससे उनकी पसलियां टूट गई और हार्ट में चोट आई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एम्बुलेंस से राजकीय भरतीया अस्पताल में भर्ती कराया। यहां मौजूद चिकित्सकों की टीम ने घायलों का तुरंत उपचार शुरू कर दिया। सांसी के उपचार के लिए डा. एफएच गौरी, डा. कपिल तेतरवाल, डा. नीतेश तोषाण सहित करीब दस चिकित्सकों की टीम ने सांसी का उपचार किया लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। करी एक घंटे प्रयास के बाद सांसी ने दम तोड़ दिया। इस संबंध में भरतीया अस्पताल के पीएमओ डा.जेएन खत्री ने पुष्टि की है। सांसी का पोस्टमार्टम शनिवार सुबह किया जाएगा।
सांसी का जीवन परिचय
जगमाल सांसी का जन्म 11 मई 1952 को हुआ था। उनके सुखद जीवन की शुरुआत 3 फरवरी 1979 से बीकानेर में सहकारिता विभाग में कनिष्ठ लिपिक के पद से हुई। उनकी प्रांरभिक शिक्षा 150 घरों की आबादी वाले तारानगर तहसील के गांव पंडरेऊ टिब्बा से हुई थी। सांसी ने हायर सैकण्डरी तारानगर, 1974 में बीए की परीक्षा चूरू के राजकीय लोहिया महाविद्यालय, 1977 में राजनीति शास्त्र से बीकानेर जिले के डूंगरकॉलेज से उत्तीर्ण की। इसी वर्ष उनका विवाह सरदारशहर तहसील के भोजासर छोटा गांव की रामकौरी देवी से हुआ। 1979 में राजकीय सेवा हासिल की। वे 31 मई 2012 को सहकारिता विभाग चूरू से कनिष्ठ लिपिक के पद से सेवानिवृत हो गए। चार दिसंबर को मुख्यमंत्री ने उनको राजस्थान विमुक्त घुमंतु, अद्र्धघुमंतु कल्याण बोर्ड का चेयरमैन बना कर राज्य मंत्री का दर्जा दिया। सांसी के चार लड़के व दो लड़कियां है। सांसी आरएसएस से वर्षों तक जुड़े रहे थे।
मौके पर पहुंचे अधिकारी व नेता
सांसी के दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिलने के बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. वासुदेव चावला, ओम सारस्वत, पंकज गुप्ता, बसंत शर्मा, हेमसिंह शेखावत, सुरेश सारस्वत, अभिषेक चोटिया, दीनदयाल सैनी, उप नियंत्रक डा. जगदीशसिंह भाटी। सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी और एएसपी केशरसिंह शेखावत, एसडीएम राकेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक हुकुमसिंह, कोतवाली थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा, सदर थानाधिकारी भी मौके पर पहुंचे उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
Published on:
03 Jun 2017 07:31 am
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
