31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

churu news: छात्रा पूजा दानोदिया को किया सम्मानित

churu news: कार्यक्रम में विद्यालय अध्यापक व अध्यापिकाए मनोज प्रजापत, दीपक सैनी, शोभा सिंगोदिया, मुबारिक गौरी तथा हसनैन खिलजी आदि उपस्थित थे ।

Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Feb 20, 2022

churu news: चूरू . नेशनल पब्लिक इंस्टीट्यूट सिनियर सैकेण्डरी स्कूल में पूर्व छात्रा पूजा दानोदिया को इस वर्ष एमबीबीएस होने पर संस्था परिसर में विद्यालय परिवार द्वारा चयनित सम्मानित किया गया। पूजा ने अपने चयनित होने का श्रेय विद्यालय के अनुशासन और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। विद्यालय निदेशक राजेश तेतरवाल ने पूजा दानोदिया को प्रशस्ति पत्र व शिल्डू देकर सम्मानित किया। निदेशक राजेश तेतरवाल बताया कि कड़ी मेहनत और अनुशासन से ही जीवन में हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। स्कूल प्रिंसिपल मेघा शर्मा ने कविता के माध्यम से पूजा के जीवन में की गई मेहनत से परिचय करवाया। सभी उपस्थित अभिभावकों का अभिवादन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय अध्यापक व अध्यापिकाए मनोज प्रजापत, दीपक सैनी, शोभा सिंगोदिया, मुबारिक गौरी तथा हसनैन खिलजी आदि उपस्थित थे ।