16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सही दिशा में मेहनत करने से ही मिलती है सफलता

हिम्मत और कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो मुश्किलें रास्ता नहीं रोक सकती। यह बात तन्मय छापोला के जीवन में देखने को मिलती है।

less than 1 minute read
Google source verification
सही दिशा में मेहनत करने से ही मिलती है सफलता

सही दिशा में मेहनत करने से ही मिलती है सफलता

सरदारशहर. हिम्मत और कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो मुश्किलें रास्ता नहीं रोक सकती। यह बात तन्मय छापोला के जीवन में देखने को मिलती है। सामान्य परिवार में जन्मे तन्मय शुरू से ही अपनी कक्षा में अव्वल रहता था। छापोला ने कक्षा 10 व 12 श्री भारतीय आदर्श विद्यापीठ से उतीर्ण की। इस दौरान उसने आईआईटी में जाने का लक्ष्य बना लिया। लक्ष्य को पाने के लिए तन्मय ने दिन रात मेहनत की। पहले प्रयास में सफलता जरूर मिली लेकिन अच्छी रेंक नहीं आने पर दुबारा परीक्षा देने का मन बनाया। तन्मय ने नियमित 8 घण्टे अध्ययन किया तथा ओबीसी में 376 वीं रेंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। तन्मय के पिता नानूराम छापोला विदेश में मजदूरी करते हैं तथा उसकी माता इन्द्रकला गृहिणी है। छापोला ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरू लाटा को दिया।
सफलता का मूलमंत्र मेहनत
तन्मय के मामा व प्रधानाचार्य प्रकाश प्रजापत ने बताया कि विद्यालय परिवार की ओर से दिए गए श्रेष्ठ मार्गदर्शन से ही सफलता का यह मुकाम हासिल हुआ है। तन्मय ने बताया कि मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है। जो लोग कड़ी मेहनत करते हैं, उन्हें एक दिन सफलता जरूर मिलती है। आलस्य करने वाले लोगों को हमेशा परेशान होना पड़ता है।
युवाओं के लिए संदेश
उन्होंने बताया कि सिर्फ कड़ी मेहनत ही सफलता नहीं दिला सकती है, हमें सही दिशा में मेहनत करने की आवश्यकता भी होती है। इसके अलावा कभी हार ना मानना, सकारात्मक सोच रखना और निरंतर प्रयास करना ही सफलता के मूलमंत्र हैं।