चूरू. जिले के तारानगर कस्बे के वार्ड 29 में नगरपालिका की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब नगरपालिका प्रशासन पुलिस जाब्ते के साथ जेसीबी लेकर भूमि से कब्जा हटाने पहुंचा। पालिका प्रशासन ने तीन से चार जेसीबी से नगर पालिका की सरकारी भूमि पर लोगों की ओर से किए गए अवैध कच्चे कब्जे हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। पालिका अधिशासी अधिकारी अरुण कुमार सोनी ने बताया कि काफी समय से वार्ड 29 में स्थित नगरपालिका की नगर पालिका की सरकारी भूमि पर कच्चे व पक्के अतिक्रमण की सूचना थी जिस पर संज्ञान लेते हुए नगरपालिका की टीम पुलिस प्रशासन के साथ अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची। टीम ने कच्चे अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया।
सोनी ने बताया कि नगरपालिका प्रशासन की ओर से सरकारी भूमि से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। सोनी ने बताया कि नगरपालिका की 60 से 70 बीघा सरकारी भूमि है जिस पर लोगों की ओर से किए गए अवैध अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। अतिक्रमण हटाने की अचानक हुई इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही लोगों की मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान हेड कांस्टेबल रामेश्वर लाल, हल्का पटवारी प्रताप डूडी, नगरपालिका स्वच्छता निरीक्षक त्रिशूल भाटी, लक्खूसिंह, मुमताज व जमादार मुकेश बाल्मिकी सहित तारानगर थाने के अनेक पुलिसकर्मी मौजूद थे।