20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुमन ने सात बार दिलाया स्टेट चैम्पियनशिप का खिताब

चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के ग्राम लोहा में नानूराम पूनिया व मघी देवी के घर जन्मी सुमन पूनिया ने सरकारी स्कूल के खेल मैदान पर पसीना बहाकर अपने सतत प्रयास व अभ्यास के दम पर राजस्थान की महिला हैंडबाल में विगत एक दशक से अपना विशेष स्थान बना रखा है।

2 min read
Google source verification
सुमन ने सात बार दिलाया स्टेट चैम्पियनशिप का खिताब

सुमन ने सात बार दिलाया स्टेट चैम्पियनशिप का खिताब

रतनगढ़. चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के ग्राम लोहा में नानूराम पूनिया व मघी देवी के घर जन्मी सुमन पूनिया ने सरकारी स्कूल के खेल मैदान पर पसीना बहाकर अपने सतत प्रयास व अभ्यास के दम पर राजस्थान की महिला हैंडबाल में विगत एक दशक से अपना विशेष स्थान बना रखा है। ग्रामीण क्षेत्र की सरकारी स्कूल में पढ़कर पांच बार राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान प्राप्त करने के साथ ही अपने नेतृत्व में चूरू जिले को महिला हैंडबाल में सात बार स्टेट चैम्पियन का खिताब दिलाने वाली सुमन पूनिया ने स्कूली टूर्नामेंट से लेकर विश्वविद्यालय तथा ओपन तक की प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर आठ बार राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है। सुमन जहां दो बार वेस्ट जॉन इंटर यूनिवर्सिटी में प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं, वहीं एक बार ऑल इंडिया हैंडबाल प्रतियोगिता में भी खेल चुकी हैं। सभी खिलाड़ी लोहा गांव की स्कूली टूर्नामेंट में चूरू जिले की लड़कियों ने सबसे पहले राज्य स्तर पर विजेता बनने का गौरव सुमन पूनिया के नेतृत्व में ही प्राप्त किया था। उसके बाद महिला ऑपन में भी चूरू की टीम ने राज्य स्तर पर विजयश्री प्राप्त की थी। इस टीम की विशेषता यह थी कि पूरी टीम की समस्त 12 खिलाड़ी लोहा की सरकारी स्कूल के खेल मैदान पर प्रशिक्षित खिलाड़ी थीं, जिनको उस समय एक-एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार भी मिला था।
जिले को किया गौरवान्वित
स्कूल के बाद महाविद्यालय की ओर से खेलते हुए सुमन ने महिला ऑपन व अंडर-19 ओपन में भी मुख्य खिलाड़ी की भूमिका निभाते हुए स्टेट चैंपियनशिप चूरू जिले की झोली में डालकर जिले को गौरवान्वित किया। बी.ए. तक की पढ़ाई करने के बाद बीपीएड का विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त सुमन ने जहां राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के खेल प्रशिक्षक के रूप में नई पारी पीढ़ी की खेल प्रतिभाओं को तराशने में निरन्तर सहयोग किया है। वहीं अब लोहा में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की ओर से संचालित खेलो इंडिया केंद्र पर प्रशिक्षक के रूप में सुमन पूनिया का चयन इस बात को सत्यापित करता है कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं। हैंडबॉल में अपने कामयाबी का श्रेय सुमन अपनी विद्यालय के राज्य स्तर पर सम्मानित शारीरिक शिक्षक रविप्रकाश गौड़ व राजस्थान हैंडबाल संघ के उपाध्यक्ष शशिकुमार गौड़ को दिया। सुमन की मंशा है कि वह भारतीय हैण्डबाल टीम में खेलना चाहती हैं और ऐसे प्लेयर तैयार करना चाहती है जो भारतीय हैण्डबाल टीम में खेलें।