
Talent honors prajapati society in ratangarh
रतनगढ़.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हॉल में रविवार को प्रजापति सेवा संस्थान का प्रतिभा सम्मान समारोह व विशिष्टजन अभिनंदन कार्यक्रम हुआ। जगन्नाथ व गणेशीदेवी सीमार की स्मृति में आयोजित समारोह में समाज की 255 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसमें नौ विशेष प्रतिभाओं, 22 पार्षदों, 13 सरपंच व जिला परिषद सदस्यों, 15 प्रजापति समाज के अध्यक्षों, विद्यार्थियों, राजनीति में विभिन्न पदों पर आसीन एवं जिले की प्रजापति समाज समितियों के संस्था अध्यक्षों व विभिन्न योग्यता वालों को सम्मानित किया गया।
समारोह मिट्टी कला बोर्ड के अध्यक्ष हरीशचन्द्र कुमावत, पद्मश्री अर्जुन मूर्तिकार व दानदाता मूलचंद कारगवाल ने सान्निध्य हुआ। इस अवसर पर बीकानेर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सीआर कुमावत, पारिवारिक न्यायालय सीकर के न्यायाधीश ईश्वरप्रसाद वर्मा, समाज सेवी सत्यनारायण बासनीवाल, पी.एल प्रजापति, चन्द्राराम गुरी एवं चूरु एडीएम राकेश वर्मा अतिथि थे। उन्होंने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने व कुरीतियों को त्यागने का आव्हान किया। साथ ही कहा कि समाज के सम्पन्न व्यक्तियों को अभावग्रस्त लोगों की मदद कर उन्हें भी आगे बढ़ाना चाहिए।
इस अवसर पर संस्थान के जिलाध्यक्ष रामचंद्र तूनवाल, राजेन्द्र बबेरवाल, संरक्षक लालचंद मारोठिया, अध्यक्ष बाबूलाल सिरस्वा, हनुमान लखेसर, महिला मण्डल अध्यक्ष मंजू बारवाल, उपाध्यक्ष शारदा बबेरवाल, पृथ्वीराज सीमार, दौलतराम पैंसिया, डूंगरमल गेदर, हनुमान बारवाल, ओमप्रकाश बबेरवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। संचालन गोविंद बबेरवाल ने किया।
विश्वकर्मा जयंती पर प्रतियोगिताओं में दिखाया उत्साह
चूरूञ्च पत्रिका. जांगिड़ समाज के आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा का जयंती महोत्सव रविवार को शहर में नई सड़क स्थित विश्वकर्मा मंदिर में शुरू हुआ। विश्वकर्मा मंदिर प्रबंध समिति चूरू की ओर से आयोज्य जयंती महोत्सव में पहले दिन बच्चों के बीच सामान्य ज्ञान, चित्रकला व मेहंदी प्रतियोगिताएं हुई। समिति के सचिव विश्वनाथ जांगिड़ ने बताया कि समाज के सैकड़ों बच्चों ने प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लेकर प्रतिभा का परिचय दिया। समाज के लोगों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। जयंती महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ शाखा चूरू की ओर से धर्मस्तूप से विश्वकर्मा मंदिर तक बाइक रैली निकाली जाएगी। हवन के बाद भाषण प्रतियोगिता व सम्मान समारोह होगा। इस मौके पर प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले संभागियों, स्मारिका प्रकाशन, नेत्र चिकित्सा शिविर व अन्य गतिविधियों में सहयोग करने वाले समाज के लोगों का सम्मान किया जाएगा।
रोगियों को बांटे फल
लाडनूं. विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में जांगिड़ समाज लाडनूं के युवाओं ने कस्बे के राजकीय अस्पताल में रोगियों को फल वितरित किए। बजरंग जांगिड़ ने बताया कि इस दौरान घोड़ावत हॉस्पिटल व मूक बधिर विद्यालय में भी फलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में निखिल, अध्यापक गोपाल, एडवोकेट मुरली, विश्वकर्मा जांगिड़ युवा संगठन के अध्यक्ष दीपक जांगिड़ व कोषाध्यक्ष रितेश जांगिड़ आदि थे।
Published on:
29 Jan 2018 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
