26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

churu forest: झाड़ियों में छुपी रहती है टेलर बर्ड, सिलकर बनाती है घोंसला

churu forest: इस पक्षी के शरीर का ऊपरी हिस्सा हरा होता है और निचला हिस्सा पीला या सफ़ेद पाया जाता है।  

less than 1 minute read
Google source verification

चूरू

image

manish mishra

May 02, 2022

churu forest: झाड़ियों में छुपी रहती है टेलर बर्ड, सिलकर बनाती है घोंसला

churu forest: झाड़ियों में छुपी रहती है टेलर बर्ड, सिलकर बनाती है घोंसला

churu forest: चूरू, पर्यावरण विदोे की ओर से इन दिनों बर्ड वॉक का आयोजन किया जा रहा है, इसमें कई पक्षी दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान घंटेल के आस-पास के क्षेत्र में लगभग 15-20 सामान्य प्रकार के पक्षी देखे गए। इसमें मुख्य आकर्षण टेलर बर्ड (दर्जी पक्षी) रहा। यह एक शर्मिली चुलबुली चिड़िया है जो झाड़ियों में छुपी रहती है।टेलर बर्ड के सिर का रंग ज्यादातर भूरा और लाल होता हैं तथा शरीर के रंग की बात करे तो इस पक्षी के शरीर का ऊपरी हिस्सा हरा होता है और निचला हिस्सा पीला या सफ़ेद पाया जाता है।

पर्यावरणविद डॉ. केसी सोनी के अनुसार इस पक्षी की विश्वभर में करीब 9 प्रजातियां पायी जाती हैं। टेलर बर्ड अपना घोंसला विशेष प्रकार के पत्तों जैसे पीपल, बरगद, आक आदि को सिलकर बनाती है। इस पक्षी का नाम इसकी घोंसले बनाने की खास कला की वजह से पड़ा है। उन्होंने बताया कि ये पक्षी कई पत्तियों में छेद करके एक श्रृंखला बनाते है। फिर उन छेद के बीच से पौधों के रेशों, कीड़ो के रेशम और धागों को पिरोकर बिलकुल दर्जी की तरह ही ये पत्तियों को सिलकर आपस में जोड़ देती है। फिर उन सिली हुई पत्तियों के बराबर बीच में बनी हुई जगह पर पर ये घास-पात और फिर रुई रखकर सुविधाजनक अपना घोंसला बनाते है। इस पक्षी का मुख्य भोजन फल, बीज और छोटे - छोटे कीड़े है। बर्ड वॉक के दौरान उपस्थित पर्यावरणविद् डॉ. रविकांत शर्मा व एडवोकेट संदीप शर्मा ने कहा कि अगर हमें आगामी पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाना है तो प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी।