18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इसलिए हुआ 20 करोड़ का कारोबार

इसी दिन सूर्य कन्या राशि से निकल जाएंगे तथा तुला राशि में प्रवेश करेंगे, अत: इस दिन सूर्य-तुला संक्रांति भी मनाई जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Oct 18, 2022

इसलिए हुआ 20 करोड़ का कारोबार

इसलिए हुआ 20 करोड़ का कारोबार

चूरू. दीपावली से छह दिन पहले मंगलवार को पुष्य नक्षत्र का खास संयोग बन रहा है। इस दिन खरीदी का शुभ महामुहूर्त बन रहा है। इसी दिन सूर्य कन्या राशि से निकल जाएंगे तथा तुला राशि में प्रवेश करेंगे, अत: इस दिन सूर्य-तुला संक्रांति भी मनाई जाएगी।

व्यापारियों की माने तो पुष्य नक्षत्र पर जिले में करीब 20 करोड़ रुपए का व्यापार होने का अनुमान है। सर्वाधिक ज्वैलरी, ऑटोमोबाईल्स, मोबाइल व लैपटॉप खरीद होने की बात कही जा रही है। पंडित दिनेश मिश्रा ने बताया कि इस बार धनतेरस 22 अक्टूबर को और दीपावली का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। कार्तिक कृष्ण अष्टमी को मंगलवार को पुष्य नक्षत्र सुबह 5.13 मिनट से शुरू होकर बुधवार, 19 अक्टूबर को सुबह 8.02 मिनट तक जारी रहेगा। मंगलवार शाम को सिद्ध योग शाम 4.53 मिनट रहेगा तत्पश्चात साध्य योग शुरू होगा। इस दिन पुष्य नक्षत्र के साथ सिद्ध और साध्य योग दिनभर रहने से इस समयावधि में सोना, चांदी, तांबा, बहीखाते, भूमि, भवन, कलम, दवात तथा अन्य संपत्ति की खरीदारी बहुत ही शुभ फलदायी होगी।


पुष्य नक्षत्र के दिन के चौघड़िया मुहूर्त-
प्रातः (चर, लाभ, अमृत)- प्रातः09.22 से दोपहर 01.37 तक।
अपराह्न मुहूर्त (शुभ)- 02.58 से 04.22 तक।
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11,50 से 12,50 तक

जानिए खास बातें-
- इस बार दीपावली के 6 पहले मंगलवार के दिन पुष्य नक्षत्र का उदय हो रहा है। उदया तिथि के अनुसार 18 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र में सूर्योदय होने से इस दिन खरीदारी और अन्य शुभ कामों को करने का महत्व अधिक रहेगा।
- मंगल-पुष्य के संयोग में जो भी खरीदी की जाएगी, वह कई गुना शुभ रहेगी।
- मंगल-पुष्य नक्षत्र पर सोना, चांदी, तांबा जैसी धातुओं की खरीदारी करने से सुख-समृद्धि एवं वैभव में वृद्धि होगी।