19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

churu news- शराब पीकर 120 की स्पीड से बस चला रहा था ड्राइवर, सड़क किनारे तीन बार पलटी, 50 यात्री घायल

लाडनूं. तहसील के गांव निम्बीजोधां के समीपस्थ टोल प्लाजा से पहले मौड़ पर नागौर- सालासर एनएच 58 पर बस स्लीपर बस पलट गई। जिससे बस में सवार 50 लोग चोटिल हो गए। जिनमें से करीब एक दर्जन गंभीर घायलों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद नेशनल हाईवे की टीम व लाडनूं पुलिस बचाव कार्य में जुट गई। बस यूपी के सहारनपुर से जोधपुर जा रही थी।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Vijay

Oct 13, 2022

churu news- शराब पीकर 120 की स्पीड से बस चला रहा था ड्राइवर, सड़क किनारे तीन बार पलटी, 50 यात्री घायल

churu news- शराब पीकर 120 की स्पीड से बस चला रहा था ड्राइवर, सड़क किनारे तीन बार पलटी, 50 यात्री घायल

यात्रियों ने लगाया लापरवाही का आरोप
निम्बीजोधां के समीप टोल प्लाजा से पहले मोड़ पर हादसा
चूरू . लाडनूं. तहसील के गांव निम्बीजोधां के समीपस्थ टोल प्लाजा से पहले मौड़ पर नागौर- सालासर एनएच 58 पर बस स्लीपर बस पलट गई। जिससे बस में सवार 50 लोग चोटिल हो गए। जिनमें से करीब एक दर्जन गंभीर घायलों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद नेशनल हाईवे की टीम व लाडनूं पुलिस बचाव कार्य में जुट गई। बस यूपी के सहारनपुर से जोधपुर जा रही थी।
घटना सुबह करीब 5 बजे हुई। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि चलती बस में ड्राइवर व कंडेक्टर ने पहले तो शराब पी। इसके बाद चलती बस में ही ड्राइवर बदल रहे थे। बस करीब 120 की स्पीड पर चल रही थी। इस दौरान बस अनकंट्रोल होकर पलट गई। ङ्क्षहसार से जोधपुर जा रहे दानिश ने बताया कि चलती बस में ड्राइवर चेंज हो रहे थे। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर एक के बाद एक करते हुए तीन बार पलटी खाई।
जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। थानाधिकारी राजेंद्र ङ्क्षसह कमांडो ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया तथा घायलों को सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाने की व्यवस्था की। अधिकांश घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। इस हादसे में पालो (50) पत्नी कालू, (4) अरमान पुत्र फकीर फतेहाबाद, सलीम (24) पुत्र आलम शाहरनपूर, सोनिया (38) पत्नी फकीर फतेहाबाद, विरेन्द्र (39) पुत्र बलवीर ङ्क्षसह हिसार, बुधाराम (48) पुत्र मालाराम फतेहाबाद, पीरदान (52) पुत्र हनूमान राम हनुमानगढ, कालाराम (52) पुत्र हजारीराम फतेहाबाद, हुसेन (53) पत्नी शकील सराहनुर, रिजवान (36) पुत्र ईलादीन सहारनपुर घायल हो गए। जिनका लाडनूं के सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है। दुर्घटना के समय बस के पीछे का हिस्सा चारों टायर सहित निकल गया। इस दौरान बस तीन बार पलटी। गनीमत रही हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना के तुरंत बाद निम्बी जोधा पुलिस के जवान, एम्बुलेंस चालक व नेशनल हाईवे की टीम अपने स्टाप के साथ पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया। घटना के दौरान घायलों को पहुंचाने में हाईवे की एम्बुलेंस के चालक जगदीश, नर्सिंग कर्मी विनोद कुमार, किशन स्वामी, कुलदीप चारण, नरपत ङ्क्षसह सहित सरकारी एम्बुलेंस चालक पुर्णाराम जानू, नर्सिंग कर्मी इरफान अली का विशेष सहयोग रहा।

रेलगाड़ी की चपेट में आने से मृत्यु
रतनगढ़. रतनगढ़-चूरू रेलमार्ग पर खारिया के पास रेलगाड़ी की चपेट में आने से बुधवार को एक युवक की मृत्यु हो गई। मृतक के छोटे भाई सीताराम जाट ने रिपोर्ट दी कि खारिया निवासी मेरा बड़ा भाई बुधवार को बकरियां चराने आया था। उसकी पिछले कई दिनों से मानसिक हालत ठीक नहीं थी। वह उस समय ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

पार्षद के पिता ने दिया धरना
सुजानगढ़. वार्ड नं. 10 के पार्षद अब्दुल कासिम खीची के पिता दीन मोहम्मद ने नगपरिषद कार्यालय के सामने धरना शुरु किया है। उन्होने बताया कि विभिन्न मांगो को लेकर यह धरना शुरू किया है।

किशोर को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा
चूरू. रतनगढ पलिस थाना के बाल कल्याण अधिकारी एएसआई सुरेश कुमार ने 11 साइकिल चुराने के मामले में निरूद्ध किशोर को किशोर न्याय बोर्ड सदस्य एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति के समक्ष पेश किया। प्रजापति ने सुनवाई कर 13 नवम्बर तक बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजने के आदेश दिए हैं।