20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SALASAR BALAJI NEWS- जो वेदों और पुराणों का उद्बोधन करता है वह संत- रामभद्राचार्य

चूरू.सालासर. श्री बालाजी गौशाला के पास हनुमान वाटिका में चल रहे नौ दिवसीय 1008 कुंडीय महायज्ञ व श्री राम कथा के पांचवे दिन संत रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि गोस्वामी जी ने संत किसे बताया है जो वेदों और पुराणों का उद्बोधन करता है। हमे भोजन कम करना चाहिए और भजन अधिक करना चाहिए। भगवान के भजन का कभी अभाव नहीं होता है।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Vijay

Jan 17, 2023

SALASAR BALAJI NEWS- जो वेदों और पुराणों का उद्बोधन करता है वह संत- रामभद्राचार्य

SALASAR BALAJI NEWS- जो वेदों और पुराणों का उद्बोधन करता है वह संत- रामभद्राचार्य

श्रीबालाजी गौशाला के पास हनुमान वाटिका में 1008 कुंडीय महायज्ञ व श्री राम कथा का पांचवां दिन
चूरू.सालासर. श्री बालाजी गौशाला के पास हनुमान वाटिका में चल रहे नौ दिवसीय 1008 कुंडीय महायज्ञ व श्री राम कथा के पांचवे दिन संत रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि गोस्वामी जी ने संत किसे बताया है जो वेदों और पुराणों का उद्बोधन करता है। हमे भोजन कम करना चाहिए और भजन अधिक करना चाहिए। भगवान के भजन का कभी अभाव नहीं होता है।
शरीर नष्ट हो सकता है परंतु भजन कभी नष्ट नहीं होता है ज्ञानी किसे कहते हैं वो जो नित्य भजना करता हो। रामचरितमानस जैसा पूर्ण ग्रंथ मैने अभी तक नहीं देखा है। संत ने उपस्थित सभी श्रोताओं से कहा कि आप प्रतिदिन रामचरित मानस सुंदरकांड का पाठ कीजिए आपका जीवन ही बदल जाएगा। सुंदरकांड के चरित्र में हनुमान जी के आठ अध्याय है। भगवान राम की महिमा ऐसी है कि हनुमान जी ने राम की कृपा से सोने की लंका जला दी। जब जीवन में विशिष्टव आता है तब आदमी साधुत्व में आता है। भगवान शिव ही पाणिनि के रूप मे प्रकट हो गए हैं ऐसा मानिए। परम राम भक्त है पाणिनि। हनुमान जी जानते थे रावण सीता जी का हरण कर लाया है। इसलिए सीता को रावण दो ही स्थान पर निवास दे सकता है या तो मंदिर या वन में। रावन के द्वारा बनाए गए महाकाल मंदिर में हनुमान जी सीता जी को खोजने गए लेकीन वहा पर माता सीता नहीं मिली। विभीषण के घर में बने हरि मन्दिर में भी नहीं मिली माता। जब सीता माता की खोज में हनुमान जी ब्राह्मण का रूप धारण कर विभिषण के नगर में गए। विभिषण ने हनुमान जी से कहा कि लंका में तुम आ गए इससे लगाया है कि तुम कोई भगवान का रूप हो। जिसके चरणों में बैठने से समस्याओं का समाधान हो जाए, संसार की समस्याओं से मुक्त हो जाए उसे संत कहा जाता है। हनुमान जी ने विभिषण से कहा कि आप मुझे माता से मिला दो में आपके पिताजी से मिला दूंगा। जिसके बाद विभिषण ने हनुमान जी से कहा कि आप अशोक वाटिका में चले जाए वहा पर माता सीता जी के आपके दर्शन हो जायेंगे। इसके अलावा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां हर रोज अलग अलग कलाकारों द्वारा दी जा रही है।
रैवासा पीठाधीश्वर श्री राघवाचार्य महराज, रूकनसर के महंत कैलाशनाथ, महंत गुलाबनाथ महाराज, विकासनाथ महाराज, दिव्य चैतन्य ब्रह्मचारी संपूर्णानंद वाराणसी, साधु भद्रेसदास महाराज गुजरात सहित अनेक संत उपस्थित थे। मुरलीधर पुजारी व सत्यभामा पुजारी मुख्य यजमान रहे। इसके अलावा काग्रेस जिलाध्यक्ष भंरवाल पुजारी, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, किशन पुजारी, रामपाल ढाका, मनोज शर्मा, नागरमल पुजारी सहित अनेक लोगों ने माला पहनाकर महंत का स्वागत किया।

बताए यातायात के नियम, बांटे पम्पलेट
चूरू. राजस्थान पेंशनर समाज चूरू, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं मेसर्स सालासर हाईवे प्रा. लि. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत ढाढऱ टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान चालकों को पम्पलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर डी.बी. अस्पताल के नेत्र चिकित्सक डॉ.सुनील झाझडिय़ा, नेत्र सहायक अभिमन्यु चौहान, टोल प्लाजा के पैरा मेडिकल स्टॉफ राजेश कुमार एवं उनकी टीम ने वाहन चालकों की आंखों की निशुल्क जांच कर उन्हे परामर्श दिया। टीम लीडर सोहनलाल फगेडिय़ा के मार्गदर्शन एवं पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष बिरजूङ्क्षसह राठौड़ के सान्निध्य में हुए कार्यक्रम में समाज के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश तंवर, जिला सचिव पूरणमल सोनी, संयुक्त जिला सचिव हरिङ्क्षसह, ओमप्रकाश स्वामी, विनोदकुमार जांगिड़, शेरङ्क्षसह चौहान, लक्ष्मणङ्क्षसह बीका, जगमालङ्क्षसह टकणेत, धनश्याम शर्मा तथा मेसर्स सालासर हाईवे प्रा. लि. के महाप्रबन्धक आरपी गुप्ता, मैनेजर ऑपरेशन सुरेन्द्रकुमार, मैनेजर प्रशासन वीरेन्द्र कौशिक आदि मौजूद रहे।