17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेचर पार्क में दिवाली से पहले बनेगा संग्रहालय व ओपन थिएटर, लगेगा फौव्वारा

नेचर पार्क में अगले सप्ताह से शुरू होगा दूसरे चरण का कार्य

2 min read
Google source verification
The second phase will be started in Nature Park next week in churu

The second phase will be started in Nature Park next week in churu

चूरू. पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का जिले में दूसरा सबसे बड़ा महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट नेचर पार्क दूसरे चरण में प्रवेश कर चुका है। दूसरे चरण के तहत अगले सप्ताह नेचर पार्क के अंदर ओपन एअर थिएटर, संग्रहालय व फौव्वारे का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए कार्यकारी एजेंसी आरएस-आरडीसी की ओर से 1.30 करोड़ रुपए का टेंडर जारी कर दिया गया है। ज्ञातव्य हो कि तीनों कार्यों के लिए करीब 195 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

जानिए किस प्रोजेक्ट पर कितनी राशि होगी खर्च

-इन्टरपटेशन सेंटर (संग्राहालय) 90 लाख रुपए
-ओपन एअर थिएटर 58 लाख रुपए
-फौव्वारा 20 लाख रुपए
-इसके अलावां शेष राशि अन्य पर

जानिए तीनों प्रोजेक्टों की विशेषता

संग्रहालय : पार्क के अंदर एक संग्रहालय बनाया जाएगा। इसमें चूरू के इतिहास व आस-पास के इतिहास से जुड़ी बाते, घटनाक्रम का जानकारी लोगों को सहजता से देखने को मिलेगी।

ओपन थिएटर : ओपन थिएटर में किसी भी प्रकार की छोटी परिचर्चा, नाटक आदि कार्यक्रम किए जा सकेंगे। इससे लोगों को एक नवीनतम थिएटर मिलेगा, जो अभी केवल दिल्ली व जयपुर जैसे शहरों में ही है।

फौव्वारा : वहीं लोगों को आकर्शित करने के लिए पार्क के मुख्य द्वार से घुसते ही कुछ दूरी पर आधुनिकतम फौव्वारा लगाया जाएगा। जो रंग-बिरंगी रोशनी से युक्त होगा।


आठ माह में पूरा करना होगा कार्य

आरएसआरडीसी एईएन रमाकांत त्रिवेदी ने बताया कि संबंधित फर्म को कार्यादेश जारी करने के आठ माह में तीनों कार्यों को पूरा करना होगा। अगस्त से पहले तीनों कार्यों को पूरा करवा दिया जाएगा।

नेचर पार्क पर 12 करोड़ से अधिक रुपए खर्च होंगे


वन विभाग के मुताबिग नेचर पार्क के दोनों चरणों को मिलाकर कुल 12 करोड़ से अधिक रुपए खर्च होंगे। पहले चरण में 873 लाख व दूसरे चरण में 360 लाख रुपए बजट आवंटित किया गया है। पहले चरण का काम लगभग समापन की कगार पर है। जबकि दूसरे चरण का कार्य अगले सप्ताह शुरू होने वाला है।


''शहरवासियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर नेचर पार्क को एक आधुनिकतम नेचर पार्क की तर्ज पर विकसित करने का संकल्प लिया है।इसके तहत अब दूसरे चरण का कार्य इसी सप्ताह शुरू करवाया जाएगा। दूसरे चरण का कार्य पूरा होने पर नेचर पार्क में बड़े शहरों की तरह सुविधा मिलेगी। कार्य में कोई कोताही नहीं करेंगे। गलत कार्य करने वाली फर्मों को खाली हाथ वापस भेज दिया जाएगा।''
राजेेन्द्र राठौड़, पंचायत राज मंत्री, राजस्थान