
DLB:स्वायत्त शासन विभाग की टीम ने जांची निर्माण कार्यों की गुणवत्ता
चूरू. नगर परिषद की ओर से करवाए गए सड़क सहित अन्य निर्माण कार्यों में अनियमितता के आरोपों की जांच करने गुरुवार को स्वायत्त शासन विभाग की टीम चूरू पहुंची।
सुबह करीब 10 बजे चूरू नगर परिषद पहुंची टीम के अधिकारियों ने यहां पहले निर्माण कार्यों की जांच की। जानकारी के मुताबिक शहर के रामचंद्र तूनवाल की ओर से परिषद की ओर से किए गए सड़क सहित अन्य निर्माण कार्यों में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की थी। जिस पर टीम के एक्सईएन पुरुषोत्तम जैसवानी व जेईएन अमित शर्मा सहित अन्य कर्मचारियों ने इंद्र मणी पार्क के पास सहित शहर की करीब 10-12 सड़कों की पैमाइश की। मशीन से सड़क तोड़कर काम में ली गई गई निर्माण सामग्री के सैंपल लिए। अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट विभाग के उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। शिकायत के मुताबिक खामी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान परिषद के जेईएन भरत गौड़ सहित अन्य कर्मचारी व शिकायतकर्ता मौजूद थे।
जांच से पहले ही मशीन खराब
इंद्रमणी पार्क के पास निर्मित सड़क की निर्माण सामग्री का सैंपल लेने के लिए जयपुर से आई टीम के कर्मचारियों ने मशीन को अपनी जीप से उतारकर नीचे रखा। बाद में प्रेशर देने के लिए जनरेटर को चालू कर मशीन को चलाना चाहा तो वो नहीं चली। खराब पार्ट बदलने के बावजूद मशीन नहीं चलने से काम बाधित हो गया। बाद में पार्ट को मैकेनिक के लिए यहां ले जाकर सही करवाया गया।
Published on:
16 May 2019 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
