
रतनगढ़। स्थानीय गीगजी कुए के पास वार्ड 28 में एक बन्द मकान में दो वर्ष बाद फिर चोर घुस गए। चोर ने वहां पर कैमरा देखकर अपना चेहरा कपड़े से ढककर तार काट दिए, लेकिन उसका चेहरा कैमरे में कैद हो गया। हालांकि चोर यहां से कोई कीमती सामान नहीं ले जा सके हैं। चोरी की वारदात घनश्याम सारस्वत के बन्द मकान में हुई।
चोरों ने घर में घुसते ही बरामदे का ताला तोड़ा तो उन्हें सामने सीसीटीवी कैमरा दिखाई दिया। एक चोर ने मुंह ढ़ककर कैमरे के तार निकाले। जानकारी के अनुसार मकान मालिक के दोनों बेटे बड़नगर-गुजरात व जयपुर रहते हैं। ऐसे में यह मकान बन्द रहता है। इसी मकान में चोरों ने 24 अप्रेल 21 को ताले तोड़कर चोरी की थी। लेकिन उस दौरान चोर लाखों रुपए के सोना-चांदी के जेवर ले गए थे। पुलिस उस वारदात का अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है।
तड़के मकान में घुसे चोर
रतनगढ़ के इस बंद मकान में चोर गुरुवार तड़के 3:45 बजे घुसे। शुक्रवार को सुबह 5:00 के करीब जब पड़ोसियों ने दरवाजे खुले और ताले जमीन पर पड़े देखे तो मकान मालिक को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि दो वर्ष पहले हुई चोरी के बाद मकान मालिकों ने यहां कोई कीमती सामान नहीं रख रखा था।
Published on:
09 Sept 2023 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
