18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यासे लोगों ने पानी के लिए तारानगर एक्सईएन कार्यालय में की तोडफ़ोड़

सुनवाई नहीं होने पर लोगों का गुस्सा फूटा, मचाया बवाल

2 min read
Google source verification
churu news

churu photo

तारानगर. कस्बे सहित तहसील में चल रही पेयजल किल्लत से परेशान लोगों ने सुनवाई नहीं होने पर सोमवार सुबह जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय में तोड़-फोड़ कर दी।
कई दिनों से चल रही पेयजल किल्लत को लेकर लोग सुबह ११ बजे विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय के आगे धरना देकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने सरकार व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। थोड़ी देर तक प्रदर्शन करने के बाद अधिशासी अभियंता के नहीं मिलने व उनकी मांग नहीं सुनी गई तो लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने अधिशासी अभियंता कक्ष में टेबल व कुर्सियां उलट कर वहां तोड़-फोड़ कर दी।

उन्होंने आरोप लगाया कि लोग पानी के लिए तरस रहे हंै और जलदाय विभाग के अधिकारी उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। वार्डों व गांवों में कई-कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीण व पशु प्यासे मर रहे हैं। मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे उमराव सहारण को अधिशासी अभियंता के कक्ष में बंद कर दिया जिससे प्रदर्शनकारी और उत्तेजित हो गए। उनके जमकर विरोध करने पर कुछ देर बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी सहारण को कक्ष से बाहर निकाला।

इसके बाद प्रदर्शनकारी पुन: कक्ष के आगे धरना देकर बैठ गए व नारे लगाने शुरू कर दिए। सूचना मिलने पर थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझडिय़ा मौके पर पहुंचे। उन्होंने धरनार्थियों से समझाइश की। थानाधिकारी ने कहा कि पेयजल समस्या को लेकर एसडीएम कार्यालय में जलदाय अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। इस बारे में वहां उनकी समस्या के निराकरण पर चर्चा की जाएगी।

इस पर प्रदर्शनकारी वार्ता करने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। वहां एसडीएम इन्द्राजसिंह, नायब तहसीलदार दिनेश शर्मा , थानाधिकारी झाझडिय़ा, जलदाय विभाग के एईएन प्रकाश चौधरी, जेईएन सावित्री के साथ पेयजल समस्या को लेकर वार्ता हुई। वार्ता में लोगों ने कस्बे सहित पूरी तहसील भर में चल रही पेयजल समस्या का समाधान करने, पेयजल सप्लाई बढ़ाने, जिन वार्डों व गांवों में बिल्कुल भी पानी नही पहुंच रहा वहां टैंकरों से नियमित सप्लाई करने, पेयजल आपूर्ति के समय बिजली बंद रखने एवं जलदाय विभाग कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित करने की मांग की। एसडीएम ने कहा कि नहरबंदी के कारण तहसील में पेयजल की समस्या बढ़ गई है। एसडीएम ने जलदाय विभाग के एईएन चौधरी को वार्डों व गांवों में जहां पानी नहीं पहुंच पा रहा है वहां नियमित टैंकरों से आपूर्ति करने सहित आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत निगम के जेईएन को पेयजल आपूर्ति के समय विद्युत सप्लाई बंद रखने को कहा ताकि लोग पेयजल सप्लाई के समय पम्प का उपयोग न कर सके।

बैठक में उमराव सहारण, हरिङ्क्षसह बेनीवाल, ताराचंद कस्वा, चुन्नीलाल दादरवाल, मदन स्वामी, भोजराज महला, रामजीलाल कुलडिय़ा, जमरदीन तेली, आरता कुमार, राजू सहू, रूस्तम अली, हरि इंदौरिया, बृजलाल सरावगी, अश्वनी वर्मा, महेन्द्र बुंदेला, अदरीश बिसायती, विनोद पिलानिया सहित अनेक लोग शामिल थे।