
चूरू. जन्मदिन की पार्टी में बुलाकर 10 लोगों ने रतनगढ़ थाने के एक हिस्ट्रीशीटर दिलसुख पुत्र देबूराम गोदारा की लाठी - सरियों से पीट कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शव को राजकीय अस्पताल में छोडकऱ फरार हो गए। सीआई सुभाष बिजारणिया ने बताया कि रविवार शाम को मृतक के भाई मनोज गोदारा की रिपोर्ट पर एक एएसआई के बेटे सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर मोर्चरी के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी सहित एएसआई राजेन्द्रसिंह को तुरन्त प्रभाव से लाइन हाजिर करने सहित पूरे मामले की जांच निष्पक्ष की मांग रखी। सहमति बनने के बाद मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की जांच सीआई सुभाष बिजारणियां कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में सात आरोपियों को राउण्ड अप किया है।
जन्मदिन की पार्टी में बुलाया
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार शनिवार दोपहर को दिलसुख ने परिवार के लोगों से कहा कि वह विकेश सिंह पुत्र उदयसिंह राजपूत निवासी जालेउ के जन्मदिन पार्टी में गांव सेहला में सरपंच साबुसिंह उर्फ जगदीशसिंह के फार्म हाउस में जा रहा है। भाई मनोज ने उसे आपसी रंजिश के चलते पार्टी में जाने से मना किया था। मगर, दिलसुख ने कहा कि अब राजीनामा हो गया है। इसलिये उन्होंने मुझे बुलाया है। इसके बाद दिलसुख रात को अपनी जीप से सेहला पार्टी में चला गया।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
बर्थडे पार्टी में राजेन्द्रसिंह पुत्र साबुसिंह उर्फ जगदीशसिंह निवासी सेहला, भवानीसिंह पुत्र इन्द्रसिंह निवासी सेहला, विकेशसिंह पुत्र उदयसिंह निवासी जालेउ, गंगासिंह पुत्र राजेन्द्रसिंह एएसआई, राहुलसिंह पुत्र मनोहरसिंह, रणबीरसिंह, विरेन्द्रसिंह व हर्षवर्धन निवासी काछवा, प्रदीपसिंह पुत्र अमरसिंह निवासी गनोड़ा आदि के साथ पार्टी में खाना खाने के बाद विकेशसिंह ने दिलसुख के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। इसके बाद दिलसुख अपनी जीप लेकर मौके से रवाना हो गया। इसके बाद आरोपियों ने दिलसुख का पीछा किया। खुडेरा गांव के पास उसकी जीप को रोक लिया। इस बीच आरोपियों ने दिलसुख पर लाठी, डण्डों, सरियां व लोहे के पाइपों से पीट-पीट कर उकी हत्या कर दी।
हत्या को दुर्घटना में बदलने की कोशिश की
आरोपियों ने हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिये गांव खुडेरा के नजदीक दिलसुख की जीप के शीशे तोड़े। इसके बाद आरोपी मृतक को अपनी कार से राजकीय अस्पताल पहुंचाने के बाद मौके से फरार हो गए। इस दौरान रतनगढ पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र सिंह भी मौके पर आए। जो आरोपी गंगासिंह के पिता हैं। मृतक के भाई ने रिपोर्ट में एएसआई राजेन्द्रसिंह पर षडयंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार दिलसुख थाने का हिस्ट्रीशीटर था। जिस पर चोरी,एससीएसटी, मारपीट सहित पॉक्सो एक्ट के कुल सात मामले दर्ज थे।
Published on:
30 Oct 2023 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
