17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

video…सीआरपीएफ जवान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

वे 9 जनवरी से 23 फरवरी तक छुट्टी पर गांव आए हुए थे उनके 8 व 5 साल के दो बेटे हैं। शुक्रवार को अंत्येष्टि के दौरान पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, भाजपा नेता राकेश जांगिड़, तारानगर एसडीएम सुभाष भरडिया, साहवा थाना अधिकारी रामप्रताप, सीआरपीएफ के जवान व पुलिस के जवानो सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Feb 25, 2023

चूरू. जिले के तारानगर तहसील के साहवा थाना अंतर्गत गांव किलीपुरा में शुक्रवार को 35 वर्षीय सीआरपीएफ जवान का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ हुआ। इसी दौरान जवान की गांव में अंतिम यात्रा डीजे पर देशभक्ति गीतों के साथ निकाली गई।

साहवा थाने में दी गई रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि बनवारीकर पुत्र भीवगर गुसाईं निवासी किलीपुरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसका भाई भालगर गुसाईं निवासी किलीपुरा बुधवार सुबह ढाणी से खेत का कहकर निकला था भाई के नहीं आने पर तलाश की गई तो अमर चंद पुत्र मोहर सिंह के खेत में बने ढाणी के डिग्गी में पैर के निशान मिले।

गुरुवार सुबह डिग्गी को खाली करवाया गया तो उसका भाई मृत अवस्था में मिला। परिजनों के अनुसार भालगर सीआरपीएफ में कांस्टेबल पद पर तैनात थे वर्तमान में वे झारखंड के बरहई हजारीबाग में 203 कोबरा बटालियन में तैनात थे। वे 9 जनवरी से 23 फरवरी तक छुट्टी पर गांव आए हुए थे उनके 8 व 5 साल के दो बेटे हैं। शुक्रवार को अंत्येष्टि के दौरान पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, भाजपा नेता राकेश जांगिड़, तारानगर एसडीएम सुभाष भरडिया, साहवा थाना अधिकारी रामप्रताप, सीआरपीएफ के जवान व पुलिस के जवानो सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।